/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/weather-forecast-11-july-2025-2025-07-11-07-43-07.jpg)
गाजियाबाद का मौसम
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद में आज का दिन भीषण उमस और चिपचिपी गर्मी के नाम रहा। सुबह से ही शहर का मौसम गर्म और भारी बना रहा, जिससे लोग खासे परेशान नजर आए। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। ऐसे में गर्मी और उमस का डबल अटैक लोगों को बेचैन कर रहा है।
छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना मात्र 20 प्रतिशत ही जताई गई है। यानी बादलों की मौजूदगी के बावजूद राहत की फुहारें शहरवासियों को नसीब नहीं हो सकतीं। नमी का स्तर 86 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो वातावरण को और अधिक भारी और असहज बना रहा है। वहीं, हवा की गति केवल 3 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई, जो गर्मी से राहत देने में नाकाफी है।
नमी और तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही रुख बना रह सकता है। बारिश की संभावना कम है और नमी तथा तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। प्रशासन ने भी नागरिकों से अपील की है कि वह धूप में बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और शरीर को ठंडा रखने की कोशिश करें।शहरवासी अब मानसून की सक्रियता का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि उमस और गर्मी से राहत मिल सके। फिलहाल मौसम का मिजाज लोगों की परीक्षा ले रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)