/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/hlAqVPW965zkOVMOoYs7.jpg)
Weather Report
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
रविवार देर रात गाजियाबाद में छिड़ी हल्की बारिश ने मौसम का मिज़ाज बदल दिया, दिन भर 38 डिग्री सेल्सियस के आस‑पास झुलसाती गर्मी के बाद लगभग पौने बारह बजे पहली बूंदें गिरीं और धीरे‑धीरे पूरे शहर पर बारिश की हल्की‑मध्यम परत छा गईबारिश रुक रुक कर सुबह तीन बजे तक चलती रही, जिससे न्यूनतम पारा एक झटके में 27 डिग्री सेल्सियस तक फिसल गया मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 28‑32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि आम दनों में यही पारा 36‑38 डिग्री तक पहुंच रहा था।
उमस में कमी, हवा में नमी
रात भर बरसात के कारण शहर का आद्र्रता स्तर 79‑95 फ़ीसदी रहा। लेकिन तेज पूर्वी हवाओं (13‑17 किमी/घंटा) ने उमस को महसूस होने से रोके रखा और सुबह सात बजे चलने वाले लोगों ने फर्क स्पष्ट तौर पर महसूस किया। इंदिरापुरम की रविता शर्मा कहती हैं, “कल शाम तक एसी बंद करना मुश्किल था, आज सुबह पंखा चलाना ही काफी लगा।”
सड़कों पर फिसलन और जलभराव
बारिश भले ही हल्की रही, लेकिन कई इलाक़ों में जल निकासी व्यवस्था एक बार फिर पनामा हो गई। राजनगर एक्सटेंशन, वसुधरा और नंदग्राम की कॉलोनियों में सड़कें चहलकदमियों के बैठने लायक हो गईं। नगर निगम की कर्मचारी टीमें सुबह से नाला सफाई में जुटी रही, पर अस्थायी राहत ही मिल सकी। यातायात पुलिस ने मोटर साइकिल सवारों को धीमी रफ्तार रखने और जलभराव वाले मार्गों से बचने की सलाह दी है।
कृषि और जलसंग्रह को फायदा
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों — विशेषकर मोदीनगर और दासना — में किसानों ने इसे ‘मूँग‑उड़द बूंदाबांदी’ बताते हुए खुशी जताई, धान की नर्सरी के लिए यह बरसात संजीवनी साबित होगी, कृषि विभाग का अनुमान है कि यदि अगले दो‑तीन दिन और देर रात ऐसी बारिशें जारी रहीं तो सिंचाई पर खर्च 10-15 फ़ीसदी घटेगा।
अभी और बरसेगा बादल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताज़ा बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिससे सोमवार शाम तक गाजियाबाद और आसपास के हिस्सों में हौले‑हौले बादल घिरते रहेंगे,विभाग ने ‘ग्रीन अलर्ट’ जारी करते हुए हल्की वर्षा और 19‑30 किमी,घंटा की हवा का अनुमान जताया है तेज़ मेघगर्जन या आकाशीय बिजली का कोई खास खतरा नहीं बताया गया, फिर भी खुले मैदानों और ऊँची इमारतों से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी गई है
क्या करें, क्या न करें
शहर वासियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि आज दोपहर तेज़ धूप की संभावना नाकेबल है फिर भी छाता साथ रखें, क्योंकि छिटपुट बौछारें कभी भी रास्ता रोक सकती हैं गाड़ी चलाते समय हैडलाइट ऑन रखें, पानी से भरे गड्ढों में तेज़ ब्रेक न लागाएँ और बुजुर्गों‑बच्चों को भीगने से बचाएँ इस हल्की बरसात ने गाजियाबाद को गर्मी और उमस की कैद से फिलहाल आजादी तो दिलाई ही है, साथ ही आगामी मौसम पर एक सुकून भरा संकट‑मोचन भी किया है।