/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/cgXAbcXyKQBaitUmjtbF.png)
प्रदूषण से परेशान लोग
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाज़ियाबाद में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम में हल्की ठंडक का अहसास बढ़ गया है। शहर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है और सुबह के समय हल्की सर्दी का एहसास कराता है। वहीं दिन में धूप निकलने के बावजूद अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे मौसम सुहावना बना रहा।
सूर्य उदय और अस्त
सूर्योदय सुबह 6.55 बजे हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 05:19 बजे होगा। दिन के घंटों की अवधि में लगातार कमी आ रही है, जो सर्दियों के आगमन का स्पष्ट संकेत है। सुबह और शाम दोनों समय हल्की ठंडी हवाएँ चलने से लोगों ने गर्म कपड़ों का उपयोग शुरू कर दिया है।
मौसम में नमी
मौसम विभाग के अनुसार, शहर में आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) 34 प्रतिशत दर्ज की गई, जो कम मानी जाती है। कम नमी का स्तर होने से हवा शुष्क महसूस हुई, जिससे प्रदूषण का असर भी कुछ घंटों में अधिक महसूस किया जा सकता है। इस समय गाज़ियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में शुष्क हवाओं के कारण एयर क्वालिटी पर भी नजर बनाए रखने की जरूरत है, क्योंकि कम नमी वाले मौसम में प्रदूषण कण हवा में अधिक देर तक स्थिर रहते हैं।
रहे सावधान
दिन के समय हल्की धूप और शाम को गिरता तापमान लोगों को सर्दियों का एहसास कराने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है। त्योहारों के बाद मौसम का बदलता रुख आम जनजीवन को प्रभावित करता है, इसलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सुबह-शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।कुल मिलाकर, गाज़ियाबाद में मौसम धीरे-धीरे ठंड की ओर बढ़ रहा है, और यह बदलाव आने वाले हफ्तों में और स्पष्ट होता दिखाई देगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)