/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/pWabdmEEfL9JSBy3W8ln.jpg)
मौसम
हर किसी के मन में ये सवाल होगा कि गुरूवार को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा। गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। पूरे दिन पारा 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा जबकि हवा की रफ्तार 9 किमी रहेगी। उधर, बात प्रदूषण की करें तो गाजियाबाद में इसका स्तर खराब श्रेणी में है जिसकी वजह से सांस संबंधी रोगियों के साथ बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सूर्योदय-सूर्यास्त
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सूर्योदय सुबह 07:06 AM पर होगा जबकि सूर्यास्त शाम 06:07 PM पर होगा।
प्रदूषण का हाल
गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में होने पर सांस लेने में समस्या हो सकती है।फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी महसूस हो सकती है। पीएम 2.6 183 है। जबकि पीएम 10 91 नोट किया गया है।
इनका रखें ख्याल
डॉक्टर्स की सलाह है कि प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में होने की वजह से अस्थमा और खांसी-नजले के शिकार विशेष एहतियात रखें। खासकर सुबह शाम मौसम के बदलाव के मुताबिक ही कपड़ों के चयन के साथ खान-पान का भी ध्यान रखें।