/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/EEAov1hD7aclo3INrXva.jpg)
एयर कंट्रोल क्वालिटी डिस्प्ले बोर्ड
आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक जाने की उम्मीद है।दिन भर तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। 2.64 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी और 3.84 की झोंके के साथ 155 डिग्री पर हवा चलेगी। सुबह करीब 07:08 बजे सूरज निकला और शाम को करीब 05:58 बजे अस्त होगा।
वायु गुणवत्ता का स्तर हुआ बेहतर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/Ls9fdoKtVf3MYSXNUXQQ.jpeg)
आज, संजय नगर, गाजियाबाद, यूपी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) PM10 109 है। AQI का यह स्तर मध्यम श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR-India) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच PM10 के लिए AQI को 'अच्छा', 50 और 100 को 'संतोषजनक', 100 और 200 को 'मध्यम', 200 और 300 को 'खराब', 300 और 400 को 'बहुत खराब' और 400 और३pmol 500 को 'गंभीर' माना जाता है।
काम है बाकी
हालाकि, पिछले कुछ दिनों में देखा गया कि गाजियाबाद की आबोहवा तेजी से बदल रही है जिसमें कहीं ना कहीं जिला प्रशासन का भी सहयोग देखने को मिल रहा है। लेकिन अभी भी इस संबंध में बहुत काम किया जाना बाकी है जिसके चलते गाजियाबाद एक बार फिर गैस चैंबर ना बन जाए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)