Advertisment

Weekly market: मंगलवार को पता चलेगा कौन सी पैंठ-साप्ताहिक बाजार लगेगा कहां ?

साप्ताहिक बाजार और पैंठ को लेकर बना संशय मंगलवार को खत्म हो जाएगा। नगर आयुक्त ने टाउन कमेटी से दो दिन के भीतर इस बात फाइनल करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। यानि सब सही रहा तो मंगलवार को बाजारों को लेकर चल रही रार का पटाक्षेप हो जाएगा।

author-image
Rahul Sharma
GZB BAZAR JAAM-1

साप्ताहिक पैंठ-बाजारों से लगने वाले जाम को भीड़भाड़ का एक दृश्य।

गाजियाबाद, वाईबीएन संवादादाता।

साप्ताहिक बाजारों पर पुलिस कमिश्नर के रोक लगाने से शुरू हुई रार मुख्य सचिव के आदेश के बाद थम तो गई थी। मगर, ये संशय लगातार बना हुआ है कि साप्ताहिक पैंठ-बाजारों का अस्तित्व क्या और कहां रहेगा ? मंगलवार को यदि सबकुछ ठीक रहा तो इसे लेकर निगम क्षेत्र में चल रही अटकलों पर विराम लग जाएगा। शनिवार को नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिन के भीतर टाउन बंडिग कमेटी के सदस्यों से फीडबैक लेकर स्थिति स्पष्ट करें।

वर्चुअली पांचों जोन से ली फीडबैक

GZB BAZAR JAAM-2
पैंठ बाजारों को लेकर जोनल अफसरों से वर्चुअली वार्ता करते नगर आयुक्त।

शनिवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी जोनल प्रभारियों के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी को लेकर वर्चुअली बैठक की। नगर आयुक्त ने नई टाउन वेंडिंग कमेटी के गठन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की और कहा कि दो दिन के भीतर जोनल प्रभारियों से नवनिर्वाचित टाउन वेंडिंग सदस्यों की रिपोर्ट लेकर उनके सामने रखें। इसके अलावा ऐसे स्थान जहां पर बाजारों को लगाया जा सकता है चिन्हित करते हुए उसकी भी रिपोर्ट दें। नगर आयुक्त ने बैठक में साप्ताहिक बाजारों को शीघ्र व्यवस्थित करने के लिए कार्य योजना भी बनाई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव और  अवनींद्र कुमार भी मौजूद रहेl

खींची जा चुकी हैं सड़कों पर पीली पट्टी

GZB BAZAR JAAM-3
साप्ताहिक बाजार-पैंठ को सड़क से दूर रखने और अतिक्रमण रोकने के लिए निगम द्वारा खिंचवाई गई पीली पट्टी।

Advertisment

नगर आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में सभी बाजारों के लिए पीली पट्टी की सीमा रेखा खींची गई। जिसके तहत बाजार पूर्व की भांति लग रहे हैं। कार्यवाही को आगे बढ़ते हुए सभी जोनल प्रभारी व अन्य टीम कार्य कर रही है। जिनका फीडबैक लिया गया। पथ विक्रेताओं के रजिस्ट्रेशन की तैयारी भी ज़ोन वार हो चुकी है। जल्द ही नई टाउन वेंडिंग कमेटी के साथ बैठक होगी जिसमें सर्वसम्मति से व्यापारियों तथा पथ विक्रेताओं के लिए निर्णय लिया जाएगाl

नई टाउन वेंडिंग कमेटी का हो रहा चयन

नगर आयुक्त के नेतृत्व में सभी संबंधित टीम पथ विक्रेताओं की संगठन के साथ वार्ता करते हुए नई टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों को चुन रही है जिसमें हर जोन से नियम अनुसार सदस्यों के गठन की कार्यवाही चल रही है इसके अलावा स्थान का चिन्हकरण, साप्ताहिक बाजार लगाने वालों का रजिस्ट्रेशन तथा नॉन वेंडिंग जोन को घोषित करने की तैयारी में भी गाजियाबाद नगर निगम लगा हुआ है।

Advertisment
Advertisment