/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/h88sKp3C13bLqzNpdpXy.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि साप्ताहिक पैठ बाजारों को व्यवस्थित किया जाएगा। सभी जोनल प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित बाजारों के संगठनों से संपर्क कर विक्रेताओं की सूची लें और उनका भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगी वरीयता
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले पथ विक्रेताओं को रजिस्ट्रेशन में प्राथमिकता दी जाए। इन विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में स्थान आवंटन में विशेष सहूलियत देने का निर्णय लिया गया है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को जोनल टीमों को दी गई जानकारी
नगर आयुक्त ने बताया कि पथ विक्रेताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए सभी जोनल टीमों को प्रक्रिया समझा दी गई है। हर विक्रेता के लिए आधार कार्ड व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।
डूडा विभाग भी करेगा स्ट्रीट वेंडर्स का सत्यापन
बैठक में उपस्थित डूडा विभाग की भानुप्रिया को स्ट्रीट वेंडर्स के अलग स्तर पर सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई है। विभाग नगर निगम के साथ समन्वय में कार्य करेगा।
जून के पहले सप्ताह में होगी टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक
अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव को निर्देशित किया गया कि जून के प्रथम सप्ताह में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की जाए। इस बैठक में वेंडिंग जोन को लेकर रणनीति तय की जाएगी और अन्य संबंधित योजनाओं पर भी चर्चा होगी।
वेंडिंग ज़ोन निर्धारण के लिए तैयार हुआ सर्वे फॉर्मेट
नगर निगम द्वारा एक फॉर्मेट तैयार कराया गया है जिसके माध्यम से क्षेत्रवार सर्वे किया जाएगा। इस फॉर्मेट में विक्रेताओं का आधार कार्ड, फोटो और अन्य विवरण संलग्न किया जाएगा, जिससे डेटा पारदर्शी व प्रमाणिक हो सके।
शहर में अतिक्रमण रोकने और आवागमन सुधारने की योजना
महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटे और नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा प्राप्त हो। साप्ताहिक बाजारों को व्यवस्थित करने की यह पहल उसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
टाउन वेंडिंग कमेटी के माध्यम से तैयार होगी कार्य योजना
नगर निगम द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि अवैध अतिक्रमण रोकने और पथ विक्रेताओं को सुव्यवस्थित स्थान देने की कार्य योजना टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक के माध्यम से तैयार की जाएगी, जिससे सभी संबंधित विभाग एकजुट होकर कार्रवाई सुनिश्चित कर सकें।