/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/AFeiNZoxW6aRLA9k0hRo.jpg)
जिला जज का स्वागत
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जनपद न्यायालय गाजियाबाद में नव नियुक्त जिला जज श्री आशीष गर्ग का आज अधिवक्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं की राजनीति में प्रमुख स्थान रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र कुमार गौतम एडवोकेट ने अपने अन्य साथी अधिवक्ताओं के साथ जिला जज को स्वागत स्वरूप पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं और जिला जज के बीच न्यायालय परिसर की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
समस्याओ का हो समाधान
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गौतम ने जनपद न्यायालय गाजियाबाद में फैली अनेक प्रकार की अव्यवस्थाओं पर जिला जज का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में न्यायालय परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे अधिवक्ताओं, वादकारियों और अन्य न्यायिक कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही महिला और पुरुष शौचालयों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है, जिनमें नियमित सफाई और रख-रखाव का अभाव देखा गया है।
स्वास्थ्य केंद्र की मांग
एक अन्य महत्वपूर्ण मांग स्थायी स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की रही। अधिवक्ताओं का कहना था कि न्यायालय में आने वाले हजारों लोगों की संख्या को देखते हुए एक स्थायी स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
कई गंभीर मुद्दे
इन सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनने के बाद जिला जज आशीष गर्ग ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक नोट किया और विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र ही संबंधित विभागों और अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता में शामिल है और वे अधिवक्ताओं के सहयोग से इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उम्मीद जताई
अधिवक्ताओं ने जिला जज के सकारात्मक रुख की सराहना की और आशा व्यक्त की कि उनके कार्यकाल में जनपद न्यायालय गाजियाबाद में व्यवस्थाएं बेहतर होंगी और न्यायिक प्रक्रिया में सभी वर्गों को और अधिक सुविधा व सम्मान मिलेगा।