/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/ObUhENHWOHs5XCcL93mI.jpeg)
अखिल भारतीय वाल्मीकि सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी दीपक मीणा का स्वागत किया इस मौके पर उन्होंने पुष्प गुछ एवं शॉल पहना कर जिलाधिकारी का अभिनंदन किया।
गुलदस्ता-शॉल और पगड़ी पहनकर किया स्वागत
इस मौके पर जिला अधिकारी दीपक मीणा ने अभिनंदन स्वीकार करते हुए सबका धन्यवाद दिया एवं कहा कि सफाई कर्मचारी शहर की रीड की हड्डी है जिनके अथक प्रयास के चलते गाजियाबाद में सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है लेकिन इसमें अभी बहुत सारा काम करना बाकी है उन्हें उम्मीद नहीं बल्कि विश्वास है की सफाई कर्मचारी संघ वाल्मीकि महासभा एवं अन्य संगठन मिलकर गाजियाबाद को और बेहतर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करेंगे।
अखिल भारतीय वाल्मीकि सभा ने की विभिन्न मांगे
इस मौके पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह जिनवाल ने कहा कि अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा सदैव ही मानव सेवा एवं शहर के लिए समर्पित रही है लेकिन हमारी कुछ समस्याएं हैं जिनकी और जिला प्रशासन एवं नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है निश्चित रूप से हमें संबंध में आगामी मुलाकात करते हुए जिला अधिकारी कोई ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन हमारी समस्याओं के प्रति संवेदनशील दवाई अपनाते हुए उन्हें गंभीरता से लेगा और उनका समाधान करेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)