Advertisment

Weldone Students: गुलमोहर एनक्लेव के हाई स्कूल के होनहार बनना चाहते हैं डॉक्टर, स्पेस साइंटिस्ट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर

मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो गया।राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी चार बच्चों ने हाईस्कूल में अच्छे नम्बर हासिल कर पूरी सोसायटी और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।

author-image
Neeraj Gupta
Gulmohar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो गया।राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी चार बच्चों ने हाईस्कूल में अच्छे नम्बर हासिल कर पूरी सोसायटी और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। 

Advertisment

CBSE Board Result 2025 : लखनऊ के मेधावियों पर हुई अंकों की जमकर बारिश, इस बार लड़के भी नहीं रहे पीछे

सोसायटी निवासी डॉ तपन नायक के पुत्र तमोनाश नायक ने हाई स्कूल में 97 प्रतिशत नम्बर हासिल किए हैं। तमोनाश के पिता एक कॉलेज में डीन हैं। तमोनाश नेहरू वर्ल्ड स्कूल में पढ़ते हैं और स्पेस साइंटिस्ट बनना चाहते हैं। सोसायटी के ही रहने वाले राजेश गर्ग की पुत्री सिया गर्ग ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। सिया सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में पढ़ती है और उनके पिता राजेश चार्टर्ड अकॉउंटेंट हैं। सिया डॉक्टर बनना चाहती हैं। 

विभु सिंह के जुड़वा ने भी नाम रोशन किया

Advertisment

वहीं विभु सिंह के दोनों जुड़वा बच्चों निमिषा सिंह और निशान्त सिंह ने भी क्रमशः 97.8 प्रतिशत और 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।दोनों बच्चे रियान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं ,विभु सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनके दोनों बच्चे भी अपने पिता की तरह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। सोसायटी की आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी और पूर्व महासचिव आर के गर्ग ने सभी होनहार बच्चों की उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हे।

ghaziabad dm Ghaziabad administration Ghaziabad news today Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment