/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/1001552781-2025-10-15-11-13-22.jpg)
छात्राओं को जानकारी देती पुलिस अधिकारी Photograph: (Police)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना विजयनगर पुलिस एवं एंटी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान टीम ने छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच की पहचान, महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारिया दीं। इस दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा के सरल उपायों की जानकारी भी दी, जिससे वे किसी आकस्मिक स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रख सकें। इस दौरान पुलिस टीम ने उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को पंपलेट व सुरक्षा गाइडलाइन वितरित किए।
छात्राओं को दिए टिप्स
कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को समझाया कि किसी भी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा महसूस होने पर तुरंत पुलिस की सहायता लें और किसी भी स्थिति में चुप न रहें। टीम ने बच्चों को आत्मविश्वासी बनने और किसी भी आपराधिक घटना या उत्पीड़न की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया।
हेल्पलाइन का लें सहारा
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनमें 112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन), 181 (महिला सहायता लाइन) और 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन) शामिल हैं। महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि इन नंबरों पर कॉल करने पर पीड़िता को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
समाज में एक संदेश
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में जागरूकता फैलाना और समाज में यह संदेश देना था कि पुलिस हमेशा नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। विजयनगर थाना प्रभारी शशि चौधरी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।