/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/OzNFRWLlIiJwJ7jR9WNW.jpg)
महिला सशक्तिकरण
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
विकास खण्ड भोजपुर के सभागार में पिंक ई-रिक्शा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता सुचेता सिंह ब्लॉक प्रमुख द्वारा की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ मंजू सिवाच विधायक, मोदीनगर एवं विशिष्ट अतिथि अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों मे कार्यरत 12 महिलाओं के स्वंय सहायता समूहों को रीजेंट लाइटिंग लिमिटेड ओएसआर पार्टनर के माध्यम से नि:शुल्क पिंक ई-रिक्शा वितरण कराई गई।
नारी सशक्तिकरण
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समूह की महिलाओं के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाना है। साथ ही महिलाऐ अपने आजीविका के नये रास्ते अपनाकर अपने आर्थिक जीवन में बदलाव ला सके और अपने परिवार का आर्थिक योगदान कर सके। महिला स्वावलंबन और सशक्तिकरण की ओर एक सर्वोत्तम प्रयास किया गया है। उक्त कार्यक्रम में समूह की विभिन्न महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रति भाग किया गया तथा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसन्ता की गयी। कार्यक्रम में पीयूष चन्द्र राय खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर एवं विकास खण्ड के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
इनको मिली ई रिक्शा
ई-रिक्श प्राप्त करने वाली महिलाओं,समूहों,ग्राम पंचायतों में कौशल,कमल एसएचजी,भोजपुर, राहील,फिरोज एसएचजी, त्योड़ी-13, उषा,दुर्गा माँ एसएचजी,भोजपुर, जायदा, उजाला एसएचजी, नगला मूसा, रीतू, गणेश एसएचजी,विधयापुर, दीपा,जय श्री राम एसएचजी, बखरवा, अंजना, अंशु एसएचजी, याकुतपुर मवी, साहना खातून,खुशबू एसएचजी, भोजपुर, समीना,कृष्णा एसएचजी,भोजपुर, पवन देवी, सरस्वती,जहाँगीरपुर, चन्द्रवती,लक्ष्मी,जहाँगीरपुर, अनिसा,आरजू,जहाँगीरपुर, मनोज रजापुर रही।