Advertisment

Women empowerment : एचपी सखी बनेगी महिलाएं घर-घर पहुंचेगी एलपीजी सेवाएं

केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याण संबंधी योजनाओं को जिला प्रशासन बेहतर तरीके से आगे बढ़ा रहा है इस कड़ी में अब एचपी सखी बनाकर महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में घर..

author-image
Syed Ali Mehndi
Cdo meeting

एचपी सखी बनेगी महिलाएं

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याण संबंधी योजनाओं को जिला प्रशासन बेहतर तरीके से आगे बढ़ा रहा है इस कड़ी में अब एचपी सखी बनाकर महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर एलजी पहुंचने का काम करेंगे। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने एचपी डिस्ट्रीब्यूटर से एक समझौता ज्ञापन साइन किया है।

महिला सशक्तिकरण

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को एलपीजी रीफिल और संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर एचपी डिस्ट्रीब्यूटर और और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की सखियों के मध्य हस्ताक्षर किए गए हैं। एवं इसके अंतर्गत उनको नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए हैं। इस समझौते के तहत, वितरक HP सखी के रूप में चयनित सखियों को नियुक्त करेगा, जो ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं तक एलपीजी सेवाएं पहुँचाने में सहयोग करेंगी।

एचपी डीलर्स ने किया स्वागत 

इस कार्यक्रम का आयोजन विलास मनी चंद्र जनरल मैनेजर, North zone एचपीसीएल एवं संदीप कुमार गुप्ता जनरल मैनेजर लोनी एल पी जी रीजनल ऑफिस एचपीसीएल द्वारा किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य एलपीजी पंचायतों, सुरक्षा क्लीनिकों, और निष्क्रिय ग्राहकों के लिए वित्तीय सहायता जैसी गतिविधियों के माध्यम से एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही, HP सखी एलपीजी चूल्हों और अन्य उत्पादों की बिक्री में भी सहायता प्रदान करेंगी, जिससे एलपीजी की रीफिल और वितरण सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

2 वर्ष का समझौता 

यह योजना गाँव, ब्लॉक और जिले स्तर पर लागू की जाएगी, जिसे एचपीसीएल (HPCL) द्वारा निर्धारित किया जाएगा। यह समझौता दो वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा और पारस्परिक सहमति के आधार पर नवीनीकरण की संभावना होगी। यह साझेदारी ग्रामीण समुदायों में एलपीजी सेवाओं की पहुंच, सुरक्षा और किफायती दरों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल रसोई को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Advertisment

यह रहे मौजूद 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सखियों को आगे आकर उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया एवं उनको बताया गया कि किस प्रकार वह एचपी सखी बनकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकती हैं।इस कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गाजियाबाद, खंड विकास अधिकारी लोनी, सहायक विकास अधिकारी ISB लोनी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक लोनी भी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment