Advertisment

Women Harassment: विवाहिता ने पति और जेठ पर लगाया घरेलू हिंसा और भ्रूण हत्या का आरोप, FIR दर्ज

खोड़ा कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने पति और जेठ पर घरेलू हिंसा, शारीरिक उत्पीड़न और भ्रूण हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
महिला थाना गाजियाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने पति और जेठ पर घरेलू हिंसा, शारीरिक उत्पीड़न और भ्रूण हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

स्वाती गौड पुत्री राजीव गौड़ निवासी जगतपुरी, कृष्णा नगर, दिल्ली ने 4 अप्रैल को गाजियाबाद कमिश्नर को दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी पिछले साल 4 फरवरी को विपिन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी रंघुवशी रोड ए, सैक्टर-62, खोड़ा कॉलोनी, में शिवम हॉस्पिटल के पास हुई थी। शादी के बाद ही से सास ममता शर्मा बड़ा भाई नवीन शर्मा व पति विपिन मार-पीट व मानसिक टार्चर करने लगे। मैंने कई बार बिना अपनी गलती के माफी मांगी। 26 जुलाई को सभी ने मेरे साथ बहुत ज्यादा मारपीट की तो मैने खोड़ा थाने में आकर अपनी जान बचाई। इसके बाद थाने में ही दोनों परिवार के लोगों की मौजूदगी में समझौता हुआ और ससुराल वालों ने माफी मांगी। 

थाने में समझौते के बाद फिर की मारपीट

Advertisment

लेकिन कुछ दिनों के बाद ही इन्होने मारपीट कर व परेशान करना शुरू कर दिया मेरे पति का बड़ा भाई जिसकी पत्नी उसे तलाक देकर छोड़ चुकी है वो शुरू से ही मुझ पर गन्दी नजर रखता है। मेरे पति अक्सर अपने काम से बहार जाते रहते हैं तो वो मौका देखकर मेरे साथ गन्दी हरकत करता है। इसकी शिकायत जब मैने अपनी सास ममता शर्मा से की तो वो मुझे ही डांटने लगी और बोली की क्या हो गया अगर तुझे पकड़ लिया तो दूसरे दिन जब मेरे पति आए तो मैने बताया। लेकिन पति ने अपने भाई का पक्ष लेते हुए मेरे साथ मारपीट की। पूरी रात सभी ने शारीरिक यातनाएं दी और माफी मंगवाई। 

प्रेग्नेंट होने पर गर्भ में ही भ्रूण हत्या की

उसके बाद मैं वहां रही और फिर में प्रेगनेंट हो गई, मैने जब अपनी सास को बलाया कि मैं प्रेगनेंट हो गई हैं तो मेरी सास बोली कि ये तो अच्छी बात है, मगर लड़का होना चाहिए मुझे लड़की नहीं चाहिये। मुझे नाती ही चाहिए में चुप रही फिर कुछ दिन बाद मेरी कुछ दिन बाद मेरी सास सुबह-सुबह बोली आज मुझे सपने में मेरी सास दिखाई दी है। मगर वो कह रही है कि तेरे यहां लड़की आने वाली है। तब सास बोली कि हमारे यहां एक दाई है। वो बता देती है कि लड़का होगा या लड़की। पिछले साल 6 अक्टूबर को मेरी सास उस दाई को लेकर आई और सास ने उस दाई से मेरा पेट दिखवाया।पेट देखने के बाद दाई ने कहा कि 100 प्रतिशत लड़की है। दाई के जाने के बाद घर में सास और मेरे पति का बड़ा भाई और मेरा पति सब मुझसे क्लेश करने लगे व मारपीट भी की फिर मुझे मेरा पति 8 अक्टू‌बर को चैकअप करने के बहाने ले गया और श्रीवास्तव क्लीनिक पर सैक्टर-11, नोएडा में गर्भपात कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment