/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/untitled-design_20250912_150458_0000-2025-09-12-15-06-16.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
शहर की प्रमुख आवासीय कॉलोनियों में शुमार सिद्धार्थ विहार इन दिनों बदहाल सड़कों की वजह से सुर्खियों में है। यहां की सड़कें जगह-जगह गड्ढों और टूट-फूट से इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। सड़कों पर जलभराव और कीचड़ से पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को देखते हुए गाजियाबाद शहर के विधायक संजीव शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है।विधायक ने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, निर्माण खंड गाजियाबाद-02 के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर सिद्धार्थ विहार की सभी सड़कों की तत्काल मरम्मत और नवीन निर्माण कार्य की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने साफ कहा है कि कॉलोनी की सड़कें अब लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी हैं। वाहनों का निकलना तो दूर, पैदल यात्रियों को भी चोटिल होने का डर बना रहता है।
जन आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया। कई बार परिषद और प्रशासन से शिकायतें की गईं लेकिन परिणाम शून्य ही रहा। ऐसे में विधायक की ओर से उठाया गया यह कदम कॉलोनीवासियों में उम्मीद की नई किरण जगा रहा है।बरसात के मौसम में गड्ढों में भरे पानी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। दोपहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं। ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो जाती है जिससे जाम की समस्या भी सामने आती है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए तो इन टूटी सड़कों पर चलना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।
उम्मीदे अधिक
विधायक संजीव शर्मा ने परिषद से अपेक्षा जताई है कि जल्द से जल्द मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू कराए जाएं ताकि लोगों को सुरक्षित व सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। उनकी पहल का स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि यदि यह कार्य शीघ्र शुरू हो गया तो कॉलोनी की तस्वीर बदल जाएगी और जीवन आसान हो जाएगा।साफ है कि शहरी विकास में सड़कें मूलभूत आवश्यकता होती हैं। टूटी-फूटी सड़कें न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित करती हैं बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों पर भी नकारात्मक असर डालती हैं। ऐसे में विधायक की यह पहल गाजियाबाद शहर में शहरी विकास की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।