Advertisment

World No Tobacco Day: गली-मुहल्ले, चौराहों पर खुली हैं केंसर की दुकान, सौ-पचास जुर्माना, कैसे हो रोकथाम

आज विश्व तंबाकू दिवस है। जिले में ही नहीं बल्कि गली-मुहल्ले और चौराहों-तिराहों की हालत ये है कि केंसर की ये दुकानें खुलेआम तय मानकों के विरूद्ध चल रही हैं। मगर, हाल देखिए कि देश में सबसे बड़ी बीमारी फैलाने वालों पर जुर्माना सिर्फ 100 या 50 रुपये।

author-image
Rahul Sharma
GZB no tobacco-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

विश्व में सबसे ज्यादा केंसर के मरीजों की सूची में हम टॉप में हैं। तबांदू का सेवन करके केंसर को गले लगाने के मामले में भी हम सर्वोच्च हैं। नशाखोरी से होने वाली बीमारियों और इन सबसे होने वाली सबसे ज्यादा मौत के मामलों में भी हमारा नंबर टॉप वाला है। बावजूद इसके आज हालात ये है कि केंसर परोसने की दुकानें नियम और कायदे-कानून के विपरीत गली-मुहल्लों में चल रही हैं। मगर, इन पर कार्रवाई लगभग ना के बराबर। आज विश्व तंबादू निषेध दिवस है। लिहाजा हम बात उसी की ज्यादा करेंगे। हमारे देश में तंबाकू का सबसे ज्यादा सेवन करने से केंसर के रोगियों और उससे होने वाले रोगियों की तादात सबसे ज्यादा है। बावजूद इसके इसे नियम विरूद्ध बेचने वालों को सजा के तौर पर पचास से सौ रुपये तक का जुर्माना लगाया या वसूला जा रहा है।
Advertisment

ये है गाजियाबाद में हाल

जिले में तम्बाकू सेवन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। टीबी मरीजों में अधिकांश तम्बाकू सेवन करने वाले लोग शामिल हैं। मुंह का कैंसर भी सबसे ज्यादा तंबाकू सेवन करने से हो रहा है। इसके बाद भी तम्बाकू निषेध को लेकर संचालित जागरूकता अभियान महज खानापूर्ति भर खास मौकों पर चलता है। सरकारी मशीनरी का हाल ये है कि पचास और सौ रुपये का जुर्माना लगाने तक इससे जुड़े अभियानों के दौरान कार्रवाई होती है। एनसीडी विंग में चल रहे क्लीनिक पर भी कोई सलाह नहीं दी जा रही है। बल्कि यहां ये कहना गलत नहीं होगा कि तैनात स्टाफ मुफ्त का चंद घिसकर बगैर किसी कामकाज तनख्वाह ले रहा है।
Advertisment

वर्जित क्षेत्रों में भी खुलेआम उलंघन

अस्पतालों की ओपीडी हो या वार्ड। सरकारी कार्यालय हों या फिर सार्वजनिक स्थल। धूम्रपान और मद्यपान निषेध या वर्जित के बोर्ड और दीवारों पर स्लोगन तो सब जगह लिखे मिलते हैं। मगर, तंबाकू, गुटखा और बीड़ी-सिगरेट हर जगह खुलेआम होता देखा जा सकता है। यही नहीं अस्पताल और वार्ड में भर्ती मरीज और तीमारदार भी बीडी-सिगरेट और तंबाकू-गुटखे का सेवन करते नजर आ जाते हैं।
Advertisment

ऊंट के मुंह में जीरे वाली कार्रवाई

गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है कि सार्वजनिक स्थानों एवं स्कूलों के आसपास तम्बाकू बेचने पर वर्ष 2023-24 में 118 लोगों का चालान किया गया। इन लोगों से 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह वर्ष 2024-25 में 379 लोगों का चालान किया गया। इनसे 25 हजार रुपये का जुर्माना सरकारी महकमें  ने वसूला।  खानापूर्ति के लिए की जाने वाली कार्रवाई का ही नतीजा है कि जिले में तंबाकू का इस्तेमाल जहां लगातार बढ़ रहा है, वहीं कार्रवाई महज अभियान या खानापूर्ति के लिए हो रही है।

ये है दुष्प्रभाव

Advertisment
जिले में केंसर रोगियों की बात करें तो इनमें से 50 फीसदी मरीज मुंह और गले के कैंसर के हैं। इसमें सबसे ज्यादा 19 वर्ष से 35 साल के हैं। बीड़ी-सिगरेट और गुटखा-खेनी जैसे उत्पादों का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। तंबाकू का सबसे पहले असर मुंह, गले और फेफड़ों पर पड़ता है। मुंह के कैंसर के मामले अधिक इसलिए भी हैं क्योंकि लोग गुटखा और तंबाकू लंबे समय तक मुंह में रखते हैं। यह धीरे-धीरे कैंसर की वजह बनता है। धूम्रपान करने से फेफड़े, मुंह, आहार नली, नाक, पेट, यकृत, गुर्दे, यूरिन ब्लेडर के कैंसर का भी खतरा रहता है। इसलिए समय रहते चेतने की जरूरत है।

Advertisment
Advertisment