/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/Uy1Z08taONDOByyIpbUd.jpg)
योग सप्ताह
गाज़ियाबाद, वाईवीएन संवाददाता
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की श्रृंखला में पतंजलि वेलनेस सेंटर, मोदीनगर में "योग सप्ताह" का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. मंजू शिवाच एवं जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव रहीं। उनके साथ मंच पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार राणा, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज त्यागी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) अर्चना श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात स्वामी आरोग्यानंद एवं मास्टर योग प्रशिक्षक गीतिक सिन्धु द्वारा "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" थीम पर आधारित संपूर्ण योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मंजू शिवाच ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की तेज़ रफ्तार जीवनशैली और असंयमित खानपान के दौर में योग ही संतुलन और स्वास्थ्य का स्थायी समाधान है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नियमित योग अपनाने का संदेश दिया।
योग अपनाना आवश्यक
जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने भी योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया और लोगों से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं योग करें, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में अर्चना श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) ने आगामी योग दिवस पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रतिभागियों को जागरूक किया।इस अवसर पर आयुष विभाग के समस्त चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने भाग लिया और योगाभ्यास कर स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिकता के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।