Advertisment

Yoga : योग सप्ताह पर स्प्रिंगडेल्स स्कूल में भव्य योग आयोजन

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयोजित योग सप्ताह का दूसरा दिन स्वर्ण जयंतीपुरम स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मयंक गोयल रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक

author-image
Syed Ali Mehndi
कार्यक्रम आयोजित

योग सप्ताह

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयोजित योग सप्ताह का दूसरा दिन स्वर्ण जयंतीपुरम स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार राणा तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) अर्चना श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य 

योग आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसके पश्चात ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम पर आधारित योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। यह योग सत्र योग गुरु यश पाराशर एवं मास्टर योग प्रशिक्षक गीतिक सिन्धु के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रतिभागियों ने आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान क्रियाएं कीं, जिससे तन, मन और आत्मा का समन्वय स्थापित हो सके।मुख्य अतिथि मयंक गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल भारत की प्राचीन परंपरा का प्रतीक है, बल्कि यह आज के तनावपूर्ण जीवन में भी मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों को आधुनिक खान-पान की अनियमितता से दूर रहते हुए संयमित जीवनशैली अपनाने और योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ भारत की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब हम नियमित रूप से योग करें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

Advertisment

250 प्रतिभागी रहे मौजूद

कार्यक्रम के समापन पर आगामी योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग गाजियाबाद के समस्त चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे और पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास में भाग लिया। कुल 250 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे योग के प्रति समाज में जागरूकता और उत्साह दोनों ही स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुए।यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत करने वाला रहा, बल्कि सामूहिक ऊर्जा और सहभागिता का भी उत्कृष्ट उदाहरण बना

Advertisment
Advertisment