Advertisment

Young Bharat Breaking: वंसुधरा, इंदिरापुरम, अंजतापुरम और सिद्धार्थ विहार की बदलेगी सूरत, World क्लास सिटी की तर्ज पर होगा विकास

आज आवास आयुक्त डा बलकार सिंह द्वारा गाजियाबाद स्थित आवास विकास परिषद की योजनाओं वंसुधरा, अंजतापुरम और सिद्धार्थ विहार का व्यापक, गहनता एवं सूक्षमता के साथ भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

author-image
Neeraj Gupta
Aavas vikas
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

आज आवास आयुक्त डा बलकार सिंह द्वारा गाजियाबाद स्थित आवास विकास परिषद की योजनाओं वंसुधरा, अंजतापुरम और सिद्धार्थ विहार का व्यापक, गहनता एवं सूक्षमता के साथ भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। आवास आयुक्त डा बलकार सिंह गाजियाबाद को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का विजन के तहत काम कर रहे हैं।

उन्होंने मौके पर ही वर्षों से यहां की जनता के कई मुद्दों और मांगों को सुलझाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुये स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा लिये गये निर्णयों से गाजियाबाद की जनता के कई मुद्दे सुलझेंगे एवं आवास विकास परिषद तथा गाजियाबाद शहर का उत्थान होगा।

आवास आयुक्त डा बलकार सिंह की अवैध निर्माण के प्रति जीरो टॉलरेस नीति तथा वर्ल्ड क्लास विकास कार्यो के विजन को धरातल पर मूर्त रूप देने में वर्तमान टीम गाजियाबाद दृढ़ संकल्पित है। निरीक्षण के समय, परिषद के स्थानीय अधिकारियो के अलावा, विकास प्राधिकरण तथा ब्रिज कारपोरेशन के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisment

आवास आयुक्त द्वारा आज लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय 

1.परिषद की अंजतापुरम योजना में हिन्डन हवाई अड्डा को जाने वाली सड़क चौड़ी की जायेगी।

2.उसी सड़क के दोनो ओर अन्तराष्ट्रीय स्तर के होटल, मॉल तथा कर्मशियल काम्पलेक्स बनेंगे।

Advertisment

3.वसुंधरा योजना तथा इन्दिरापुरम के लाखों निवासियों को दिल्ली की तरफ जाने एवं आने के लिए अभी कोई सीधी सरल व्यवस्था नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुये राजनगर एलिवेटिड रोड से जोड़ते हुये पुल का निर्माण किया जायेगा। जिससे वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार, इन्दिरापुरम के लाखों लोग अब आसानी से एलिवेटिड रोड से दिल्ली से आ सकेंगे और दिल्ली की तरफ जा सकेंगे। इससे यू पी बार्डर पर लगने वाले घंटों जाम से मुक्ति मिलेगी।

4.वसुंधरा योजना में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट काम्पलेक्स कम मेला ग्राउंड बनेगा।

5.वसुंधरा तथा सिद्धार्थ विहार में कूड़ा निस्तारण हेतु आवश्यक भूमि दी जायेगी।

Advertisment

6.सिद्धार्थ विहार को वसुंधरा तथा राजनगर एलिवेटिड रोड से जोड़ने हेतु हिन्डन नदी के किनारे बंधे का चौड़ीकरण तथा बंधे के ऊपर सड़क एवं हिन्डन नदीं पर 2 लेन पुल का निर्माण किया जायेगा।

7.वर्षों के अन्तराल के बाद सिद्धार्थ विहार में आम जनता के लिए लगभग 150 से अधिक भूखण्डों का पंजीकरण खोला जायेगा।

8.वसुंधरा योजना में वर्षों से अवैध कब्जे से खाली करती भूमि का मांग के आधार पर भू उपयोग परिवर्तित करते हुये निस्तारण कराया जायेगा।

9.वसुंधरा योजना सेक्टर 7-8 में ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड नियोजित कर मल्टीस्टोरी फ्लैट्स तथा कर्मशियल काम्पलेक्स बनाये जायेंगे।

Advertisment
Advertisment