/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/WwmfDs3QpvTkKQM621qg.jpg)
ग्राउंड फ्लोर के फ्लेट से पानी भरती एक बच्ची और पानी भरकर चार मंजिला बिल्डिंग में चढ़ती बच्ची और उसका पिता।
इसे सरकारी मशीनरी की लापरवाही ही कहा जाएगा कि मामूली सी एक समस्या जिसका हल आसानी से हो सकता हो, उसकी अनदेखी के चलते 15सौ परिवार तपाती गर्मी में भी पीने के पानी की किल्लत से जूझते रहें और जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी मशीनरी तक बेपरवाह रहे। लेकिन जब यंग भारत न्यूज ने लोगों की दिक्कत और अफसरशाही और निचले स्टाफ को खामी का एहसास कराया तो महीनों की दिक्कत एक दिन में दूर हो गई। हम बात कर रहे हैं शहर की 2008 में बसाई गई तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती की कांशीराम कालोनी सिद्धार्थ विहार की। लोगों ने खबर के बाद समस्या के हल होने पर THANK YOU कहा है। यंग भारत को भी और उन अफसर जनप्रतिनिधियों को भी जिन्होंने खबर का संज्ञान लेकर समस्या का समाधान कराया।
ये था मामला
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/LPm6CEhRBDvcI7gWtYb3.jpg)
कांशीराम कालोनी में पानी की सप्लाई के लिए कालोनी के पास ही पानी की एक टंकी है। इसी टंकी से कालोनी के 15 सौ गरीब परिवारों को पीने के पानी की सप्लाई होती है। पिछले कुछ महीनों से सोसायटी को पानी सप्लाई करने वाली टंकी तक बोर से पानी पहुंचाने वाली मोटर खराब हो गई थी। लाख कहने के बावजूद उसे ठीक तो नहीं कराया गया, बल्कि एक छोटी मोटर से पानी की सप्लाई की जाने लगी। जिसका नतीजा ये रहा कि छोटी मोटर से टंकी में पानी पहुंचता ही नहीं था। ऐसे में कालोनी में पहले, दूसरे और तीसरे माले पर रहने वाले लोगों को नीचे से पानी ढोकर ऊपर लेकर जाना पड़ता था। लोगों का आरोप था कि स्थानीय पार्षद से कई बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या को हल नहीं कराया गया।
यंग भारत ने दो दिन पहले उठाई समस्या, हुआ समाधान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/GCBQhtSzuULdlXbFdNss.jpg)
दो दिन पहले ही यंग भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। खबर का संज्ञान उच्चाधिकारियों और शहर के जनप्रतिनिधियों ने लिया। नतीजा ये रहा कि जो समस्या महीनों से लोग झेल रहे थे उसका एक ही दिन में समाधान हो गया। रविवार की सुबह से टॉप फ्लोर तक नल से जल पहुंचने लगा है।
लोग बोले थेंक यू यंग भारत न्यूज
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/u4tZh8FdaX4uLOF09poy.jpg)
कालोनी के लोगों ने खुद फोन करके सूचना दी कि रविवार की सुबह से उनके घरों में नल से जल महीनों बाद ही सही मगर आने लगा है। लोगों ने बताया कि जिस पानी की मोटर को लेकर प्रेशर कम होने की वजह से टॉप फ्लोर तक पानी नहीं पहुंच रहा था वो ठीक होनी बताई गई है। सुबह से उनके घरों में नल से जल आने लगा है और उन्हें नीचे से ढोकर पानी नहीं ले जाना पड़ रहा। कालोनी के लोगों ने यंग भारत की टीम का आभार जताने के साथ ही खबर का संज्ञान लेते हुए उनकी समस्या हल कराने वाले अफसर-जनप्रतिनिधियों का भी आभार जताया।