Advertisment

Young Bharat News Impact: पुरानी लाइब्रेरी का होगा जीणोद्वार, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

करीब साढ़े सात करोड़ की लागत से माया सरकार में बनी लाइब्रेरी के दिन बहुरने वाले हैं। नगर आयुक्त ने लाइब्रेरी का निरीक्षण कर उसके जीणोद्वार के निर्देश दिए। यंग भारत ने 2 दिन पहले ही अफसरों की अनदेखी को लेकर खबर प्रकाशित की थी।

author-image
Rahul Sharma
GZB LIBRARY-1

मायावती सरकार के कार्यकाल में करीब साढ़े सात करोड़ की लागत से बनी कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गाजियाबाद के कंपनी बाग में माया सरकार के कार्यकाल में तकरीबन साढ़े सात करोड़ की लागत से लाईब्रेरी का निर्माण कराया गया था। पिछले काफी वक्त से अधिकारी इसके रखरखाव और देखरेख को लेकर लापरवाही बरत रहे थे। जिसके चलते यहां छात्रों को लेकर मौजूदा सुविधाएं और व्यवस्थाएं दम तोड़ने लगी थीं। दो दिन पहले नंदग्राम में साढ़े आठ करोड की लागत से बनने वाली डिजीटल लाइब्रेरी की खबर के साथ ही यंग भारत न्यूज ने नगर आयुक्त का ध्यान इस लाइब्रेरी की हालत पर डाला। नतीजा ये रहा कि अरसे से जिस लाइब्रेरी की हालत कोई देख नहीं रहा था। उसके निरीक्षण के लिए शुक्रवार को खुद नगर आयुक्त पहुंच गए। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि तीन महीने के भीतर इस लाइब्रेरी का जीणोद्वार कराकर दोबारा से इसका उद्घाटन कराया जाएगा।

कंपनी बाग की लाइब्रेरी भी होगी हाईटेक-नगर आयुक्त

GZB LIBRARY-2
कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी का जायजा लेते नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी का शुक्रवार को निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए इस लाइब्रेरी को हाईटेक बनाया जा रहा है। निरीक्षण टीम के साथ अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार भी मौजूद रहे l

छात्रों से भी की नगर आयुक्त ने बात, समस्याएं पूछीं

कंपनी बाग लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने  विद्यार्थियों से बात की और जाना कि उन्हें किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर आयुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों से हुई चर्चा के क्रम में लाइब्रेरी को आधुनिक बनाया जा रहा है। ताकि एक साथ 40 से 50 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जा सके।

सीनियर सिटीजन के लिए बनेगा अलग रूम

Advertisment
GZB LIBRARY-3
लाइब्रेरी में तैनात कर्मियों को निर्देशित करते नगर आयुक्त।

प्रकाश युक्त लाइब्रेरी बनाई जा रही है। जिसमें लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ पूरी लाइब्रेरी को एयर कंडीशन बनाया जा रहा है। शौचालय की भी व्यवस्था को बेहतर करते हुए आधुनिक व्यवस्था कराई जा रही है, जिसमें विकलांगों के लिए, महिलाओं के लिए, तथा पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाएंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कमरा बनाया जा रहा है।

इंटरनेट की व्यवस्था भी होगी

दावा किया जा रहा है कि लाइब्रेरी को बारकोड से जोड़ा जाएगा। अलग से कंप्यूटर लगाए जाएंगे और पूरी लाइब्रेरी में इंटरनेट की सुविधा भी रहेगी। इस प्रकार विद्यार्थियों की सभी आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा रहा है।  काम पूरा होते ही आगामी तीन माह में लाइब्रेरी का दोबारा से शुभारंभ कराया जाएगा l

Advertisment
Advertisment