/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/JRQUr3g2MpLZEYnDnrMb.jpg)
हरे चारे के मैदान
गोआश्रय की जूम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निगम के पशुचिकित्सा कल्याण अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
शत्रु संपत्ति पर हरा चारा
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोचर भूमि, एलएमसी भूमि, शत्रु सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराकर हरा चारा उगाने के निर्देश दिए। ग्राम मीरपुर हिन्दू, मुकीमपुर, तलहेटा, निडोरी की एलएमसी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। मुकीमपुर में 15 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है जिसमें चारा उत्पादन करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर को निर्देशित किया। गोवंश के लिए वर्ष भर हरे चारे के स्थान पर साईलेज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिशासी अधिकारियों को साईलेज टेण्डर करने के लिए निर्देशित किया।
लक्ष्य निर्धारित
गोआश्रय स्थलों से इक्छुक व्यक्तियों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजन्तर्गत गोवंश सुपुर्द कराने हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों को 15-15 का लक्ष्य दिया गया। योजना के लाभार्थियों को 1500 रु अनुदान की धनराशि सरकार द्वारा प्रतिमाह दी जाती है।
भरण पोषण
गोआश्रय स्थलों को भरण पोषण अनुदान धनराशि प्राप्त करने के लिए आदेश किया गया कि प्रत्येक गत माह की 21 तारीख से चालू माह की 20 तारीख तक फंड रिक्वेस्ट एवं अप्रूवल करें जिससे भरण पोषण की धनराशि समय से गोआश्रय स्थानों को मिल सके और भरण पोषण की समस्या न हो। अभी तक बार-बार निर्देश के बावजूद भी लापरवाही बढ़ती गई है। इसलिए कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई ।
22 मार्च तक फंड
वित्तीय वर्ष 24-25 समाप्त हो रहा है । यदि किसी भी गोआश्रय स्थल सहभागी का कोई भी भरण पोषण अनुदान धनराशि बकाया हो तो मार्च माह की 22 तारीक तक फण्ड रिक्वेस्ट एवं अप्रूवल अवश्य कर दे। उसके बाद वर्ष 24-25 का लम्बित भुगतान नही हो पायेगा।
टेंडर प्रक्रिया
गेहूं की कटाई प्रारंभ होने वाली है। सस्ते दाम में गत वर्ष की भाँति भूसा क्रय हेतु वर्ष 25-26 की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ले जिससे अप्रैल माह में टेण्डर से कम सस्ता दाम में वर्ष भर के लिए भूसा क्रय कर स्टोर किया जा सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)