/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/YArCxKrFHpLwwAUzQ2gw.jpg)
लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बच्चे की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। बच्चा छत पर पतंग उड़ाने गया था। पैर फिसलने के कारण वह छत से नीचे सड़क पर जा गिरा। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
छत के किनार पहुचंने पर फिसला पैर
मूल रूप से महोबा के रहने वाले विनोद अपनी पत्नी अनीता और तीन बच्चों के साथ साहिबाबाद गांव में भगवान श्री के मकान में किराए पर रहते हैं। विनोद पेंटर हैं और एक ठेकेदार के साथ काम करते हैं। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटा अरुण (10) सबसे बड़ा था और कक्षा दो का छात्र था। रविवार की शाम अरुण मां के मना करने के बाद भी मकान की छत पर पतंग उड़ाने गया था। पतंग उड़ाने के दौरान वह छत के कोने तक आ गया और अचानक उसका पैर फिसल गया। जिसके कारण वह सीधा सड़क पर आ गिरा। बच्चे के छत से गिरने पर गली में हंगामा मच गया। आसपास के लोग तुरंत उसे लेकर पास के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
शव कब्जे में लिया
सीओ साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि छत से गिरने के कारण बच्चे के सिर में गंभीर चोट लगी थी और वह बेहोश हो गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, अरुण की मौत के बाद उसकी मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।