/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/qSow9zpwabk9T81UDe8T.jpg)
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी का सौदा रद्द होने पर खरीदार ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचकर गाली गलौज और मारपीट की। आरोप है की खरीदार ने प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी भी दी है। प्रॉपर्टी डीलर ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ये था मामला
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के वेस्ट मॉडल टाउन में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर यश भारद्वाज के अनुसार उन्होंने वेस्ट मॉडल टाउन स्थित 25 गज के प्लाट का सौदा दुजाना बादलपुर में रहने वाले कृष्ण नागर के साथ किया था। प्लाट महेश का था, उन्होंने सौदा होने के बाद इनकार कर दिया और बयाना भी वापस कर दिया। यश के अनुसार उन्होंने बयाना कृष्ण नागर के लौटा दिया था। इसके बाद भी कृष्ण नगर 6 जून की रात में उनके घर पहुंच गया और घर के बाहर खड़े होकर शोर मचाने लगा। वह घर से बाहर निकले और उसे समझाने का प्रयास किया तो वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान कृष्ण नागर ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी थी। तभी उसके साथ आए धीरज ने बीच बचाव का प्रयास किया तो कृष्णा नागर ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। लेकिन, धीरज समझाबुझा कर उन्हें अपने साथ ले गया।
रुपयों के लेन देन को लेकर दी धमकी
यश भारद्वाज का कहना है कि बयाने की पूरी रकम उन्होंने कृष्ण को वापस दिलवा दी थी। इसके बावजूद कृष्ण कम रुपए मिलने की बात कहकर विवाद कर रहा था। काफी समझाने के बाद भी कृष्ण नागर कुछ भी मानने को तैयार नहीं था। आरोप है कि अलगे दिन फिर से कृष्णा नागर ने फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिससे यश भारद्वाज बुरी तरह से डर गए। उन्होंने मामले में कोतवाली नगर में कृष्ण नागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।