Advertisment

Ghaziabad -सपा सांसद रामगोपाल यादव के Kumbh हादसे पर दिए बयान पर क्या बोले स्वामी दीपांकर जी महाराज

स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि कुंभ का जिक्र हमारे ग्रंथों और वेदों में है, रामगोपाल जी को थोड़ा सोच समझ कर बयान देना चाहिए वो धर्म को रणनीति का अखाड़ा ना समझे, महाकुंभ 100 करोड़ सनातनियों की आस्था का विषय है

author-image
Kapil Mehra
रामगोपाल Yadav

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर राजनैतिक गलियारों में विवाद अब बढ़ने लगा है, भगदड़ के बाद सपा सांसद रामगोपाल यादव ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया हैI


सपा सांसद रामगोपाल ने कहा कि योगी सरकार मौत का सही आंकड़ा नहीं बता रही है,योगी सरकार को मारने वाले लोगों के पता सार्वजनिक करना चाहिएI

रामगोपाल यादव के इस बयान के स्वामी दीपांकर महाराज ने अपनी नाराजगी जाहिर की है,

स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि कुंभ का जिक्र हमारे ग्रंथों और वेदों में है, रामगोपाल जी को थोड़ा सोच समझ कर बयान देना चाहिए वो धर्म को रणनीति का अखाड़ा ना समझे, महाकुंभ 100 करोड़ सनातनियों की आस्था का विषय है,रामगोपाल जी एक वरिष्ठ नेता है शायद सनातन धर्म पर सवाल उठाने से पहले उन्हें दूसरे धर्मों के बारे में टिप्पणी करनी चाहिए थीI 

Advertisment

योगी जी की आंख में थे आंसू 

महाकुंभ में जो हादसा हुआ है वो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं,हादसे के बाद यूपी सीएम की आंखों में आंसू थे, सूबे के सीएम एक सन्यासी हैं सिर्फ वो ही इतने बड़े आयोजन को सफल बना सकते हैंI

सरकार क्या छुपा रही है और क्यों ?

आपको बता दें महाकुंभ में मची भगदड़ मामले में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर गंभीर और बड़े सवाल खडे़ किए हैं, उन्होंने कहा है कि सरकार सही संख्या नहीं बता रही है, सरकार को मृतकों और घायलों के नाम और उनके पता बताना चाहिएI

सपा सांसद ने आगे कहा, मैंने राजनाथ सिंह से भी कहा है कि वह यूपी से आते हैं और ये मामला काफी गंभीर है, मगर उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया है, अब सपा संसद के शीतकालीन सत्र में कुंभ को लेकर चर्चा की मांग करेगीI

Advertisment
महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment