Advertisment

समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी जनता की समस्याएं, संबंधित विभागों को दिए निर्देश

एडीसी वत्सल वशिष्ट ने शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  शिविर में हिपा की संयुक्त निदेशक ज्योति नागपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

author-image
YBN News
एडीसी वत्सल वशिष्ठ

गुरुग्राम में समाधान शिविर में समस्याएं सुनते एडीसी वत्सल वशिष्ठ।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुरुग्राम, वाईबीएन संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। एडीसी वत्सल वशिष्ट ने शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisment

कुल 30 शिकायतें दर्ज की गई

शिविर में हिपा की संयुक्त निदेशक ज्योति नागपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान शिविर के दौरान कुल 30 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें भूमि संबंधी विवाद, पेंशन में देरी, पारिवारिक पहचान पत्र सुधार, अतिक्रमण, पानी व बिजली की समस्याएं प्रमुख रहीं। 

शिकायतों का समाधान प्राथमिकता

Advertisment

एडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और हर स्तर पर पारदर्शिता व संवेदनशीलता बरती जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आमजन और प्रशासन के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है।

 ऐसे शिविरों से न केवल लोगों को एक स्थान पर प्रशासनिक सेवा मिलती है, बल्कि शिकायतों का समाधान भी तत्परता से हो पाता है। इससे जनता का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है और सुशासन को मजबूती मिलती है।

Advertisment
Advertisment