Advertisment

बिग बॉस फेम यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग,  अपराधियों के निशाने पर गुरुग्राम

बिग बॉस फेम यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. तीन बाइक-सवार संदिग्धों ने लगभग 15 से 24 गोलियां चलाईं, और फिर मौके से फरार हो गए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

author-image
Mukesh Pandit
Elvish Yadav house firing
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।रविवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 56 में बिग बॉस फेम यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. तीन बाइक-सवार संदिग्धों ने लगभग 15 से 24 गोलियां चलाईं, और फिर मौके से फरार हो गए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. एल्विश यादव मौके पर नहीं थे. उनके घर पर सिर्फ स्टाफ और देखभाल करने वाला मौजूद था, जिन्हें कोई चोट नहीं आई. फायरिंग सुबह लगभग 5:30–6:00 बजे के बीच हुई थी, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू 

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना ने एरिया की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं-प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर विचार कर रहे हैं। संदिग्धों का पता लगाने के लिए मनहंट अभियान शुरू हुआ है। फॉरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा कर रही है. पुलिस पूरी घटनास्थल की छानबीन कर रही है-गोलियों के खोखे, निशान और कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई जारी है। 

एक बाद एक हमले

गुरुग्राम हाल ही में लगातार हमलों की वजह से चर्चा में है। निशाने पर हैं शोबिज और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े बड़े नाम। हाल की तीन बड़ी घटनाओं ने शहर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जुलाई में हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग हुई, अगस्‍त में फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शोकीन की हत्‍या कर दी गई थी और अब बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की घटना। ताजा घटना से जहां एक ओर दहशत का माहौल है, वहीं इन घटनाओं के बाद गुरुग्राम में पुलिसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों के बीच चर्चा तेज है कि जब नामी हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी। 

राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग 

Advertisment

14 जुलाई 2025 की रात, गुरुग्राम के सेक्टर 71 SPR (Southern Peripheral Road) में हरियाणवी सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर दो गोलियां चलाई गईं. गनीमत रहा कि वो सुरक्षित बच गए. गोली कार में नहीं लगी, वह पोल पर लगी और राहुल बाल-बाल बचे. बदशाहपुर पुलिस ने FIR दर्ज की, सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई। सोनीपत निवासी एक आरोपी गिरफ्तार हुआ, जिसने गाड़ी किराये पर ली थी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि निशानेबाज घटना से पहले स्थान और रूट का रीकॉन्थ करना चाहते थे।Elvish Yadav house firing, Gurugram gangster news, 

Elvish Yadav house firing Gurugram gangster news
Advertisment
Advertisment