Advertisment

Gurugram News: बंधक बनाकर लूटी कार, युवक को हाईवे पर फेंक फरार हो गए बदमाश, जानें फिर क्या हुआ?

गुरुग्राम के सेक्टर 29 में क्लब के बाहर सो रहे युवक को तीन युवकों ने अगवा कर कार लूट ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार बरामद की।

author-image
Dhiraj Dhillon
Arrest Simbolic Image
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एक क्लब के बाहर कार में सो रहे युवक को तीन युवकों ने बंधक बनाने के बाद उसकी कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई कार भी बरामद कर ली गई है। घटना रविवार तड़के करीब 4:30 बजे की है, जब पीड़ित युवक क्लब से बाहर आकर अपनी कार में सो गया था। उसी दौरान तीन युवक उसकी कार में घुसे, एक आगे बैठा और दो पीछे। युवक ने बताया कि आरोपियों ने उसे उठाकर पीछे डाल दिया और कार लेकर निकल गए।

युवक को एनएच-48 पर फेंका

बदमाशों ने उसी की कार में बंधक बनाए गए युवक को NH-48 पर एक वाइन शॉप के पास फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए। युवक को इस दौरान चोटें भी आई हैं। उससे पहले बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। पीड़ित जैसे- तैसे पुलिस के पास पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तत्काल जांच शुरू कर दी और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रहते थे तीनों आरोप

गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्त‌ार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान 18 वर्षीय तौफीक (झारखंड), आकाश (भदस गांव, नूंह) और आयुष (भराण गांव, रोहतक) के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी गुरुग्राम की इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रहते थे। पुलिस के अनुसार, आयुष और आकाश सैलून में काम करते थे जबकि तौफीक पान की दुकान चलाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की योजना कार बेचने की थी, लेकिन उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी गई मारुति स्विफ्ट कार बरामद कर ली गई है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

haryana news | gurugram news | crime news

haryana news crime news gurugram news
Advertisment
Advertisment