Advertisment

नगर निगम गुरुग्राम ने मानसून के दौरान जल निकासी के पुख्ता प्रबंध किए

नालों, सीवरेज व जीटी की युद्धस्तर पर सफाई, पर्याप्त मैनपावर व मशीनरी तैनात, नगर निगम ने जलभराव की संभावित जगहों को चिन्हित करके टीमों को तैनात किया गया है। 

author-image
YBN News
sevrege clining

गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में नाले की सफाई करते कर्मचारी।  

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुरुग्राम, वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए व्यापक और पुख्ता तैयारियां की हैं। इसके तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में नालों, सीवरेज लाइनों और जीटी की युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बारिश के दौरान जल निकासी में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।  

नालों, सीवरेज व जीटी की युद्धस्तर पर सफाई

नगर निगम ने जलभराव की संभावित जगहों को चिन्हित करके वहां विशेष फोकस के साथ टीमों को तैनात किया गया है। हर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में मैनपावर, पंप और अन्य जरूरी मशीनरी की व्यवस्था कर दी गई है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, अंडरपास, बाजार क्षेत्रों और आवासीय कॉलोनियों में जलभराव की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुख्ता प्रबंध किए गए हंै। नालों की सफाई के लिए मशीनों और सक्शन पंप की मदद ली जा रही है।

निगरानी के लिए विशेष दल

नगर निगम ने विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया हुआ है जो रोजाना सफाई अभियानों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही, जीआईएस आधारित मैपिंग से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर सफाई व निगरानी की व्यवस्था की गई है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने शहर वासियों से अपील की कि वे नालों व सीवर में कचरा फेंकने से बचें और जलभराव की सूचना तुरंत नगर निगम को दें।

हर शिकायत का त्वरित समाधान किया जाएगा

 उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हर शिकायत का त्वरित समाधान किया जाएगा। वे स्वयं विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और सफाई की गुणवत्ता व प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही सभी संयुक्त आयुक्त, चीफ इंजीनियर व कार्यकारी अभियंता भी धरातल का दौरा कर रहे हैं। 

Advertisment

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा किए जा रहे इंतजामों से पिछले दिनों हुई बरसात के दौरान शहरवासियों को राहत मिली है। निगम का उद्देश्य है कि गुरुग्राम को जलभराव से मुक्त रखा जाए और मानसून के मौसम में भी सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो।

Advertisment
Advertisment