Advertisment

गुरुग्राम विवि में दाखिलों के लिए एक-एक सीट पर पांच-पांच आवेदन, कई कोर्स में सीट से ज्यादा हैं आवेदन छात्र

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। एक-एक सीट पर पांच-पांच आवेदक हैं।

Mukesh Pandit & YBN News
Gurugram univercity
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुरुग्राम, वाईबीएन संवाददाता। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। एक-एक सीट पर पांच-पांच आवेदक हैं। ऐसे में इस बार इन पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट भी काफी ऊंची रहेगी।

फिजियोथैरेपी में सबसे अधिक 492 आवेदन

बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी में सबसे अधिक 492 आवेदन आए हैं। बीबीए एलएलबी इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में 60 सीट पर अब तक 369 आवेदन आ चुके हैं। मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 60 सीट पर 181 आवेदन अभी तक मिल चुके हैं। मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (इंटीग्रेटिड) में 60 सीट पर 246 आवेदन आए हैं। मास्टर ऑफ कॉमर्स (इंटीग्रेटिड) में 251 आवेदन आए हैं।  

एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया में 217

वहीं एलएलबी पाठ्यक्रम में 234, बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया में 217, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटिड) 168 आवेदन मिले हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि विवि में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की सख्या को बढ़ते देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हेल्प डेस्क की संख्या बढ़ा दी है। रोजाना हेल्प डेस्क पर करीब 150 से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment