/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/kAg9corqBiSp08dgvLPM.png)
गुरुग्राम, वाईबीएन संवाददाता।मारुति कुंज में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। दो दोस्तों में मामूली कहासुनी के बाद एक दोस्त मृत हालत में पाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान आदेश के रूप में हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात आदेश और उसके दोस्त गिरधर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद आदेश मृत पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मारुति कुंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हत्याकांड में गिरधर से भी पूछताछ की जा रही है।
आस पास के लोगों में दहशत का माहौल
छोटी सी कहासुनी में हुई इस घटना के बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा। पुलिस हत्या के आरोपित लोगों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)