/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/img-1-2025-07-17-19-36-55.jpg)
सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल करती हुई
Uttar Pradesh के Hamirpur में Yamuna नदी में बाढ़ के चलते तेज बहाव में दो शव बहते हुए देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया। एक woman और एक man का शव आगे जाकर मेरापुर स्थित पंप कैनाल में जाकर फंस गए। सूचना मिलते ही police मौके पर पहुंची और dead body को निकालने की जुगत में जुट गई लेकिन तेज बारिश और बहाव के चलते शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं pilice घटना के पीछे के कारणों जानने के लिए investigation में जुट गई है।
एक दूसरे से बंधे थे शव, राज बनी मौत :
Yamuna river में उतरा रहे महिला और पुरुष के शव एक दूसरे से बंदे हुए देखे गए। जिसके बाद से क्षेत्र में इस मामले की चर्चा तेज हो गई है। Suicide, murder या फिर प्रेम-प्रसंग किस चीज से पूरा मामला जुड़ा हुआ है यह राज बना हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला के शव पर पूरे कपड़े थे जबकि पुरुष के शरीर पर केवल अंडरवियर था। कई लोगों ने दावा किया कि दोनों शव एक-दूसरे से बंधे हुए थे। साथ-साथ बहते देखे गए। इस आशंका के चलते मामला और संदेह के घेरे में हैं। फिलहाल पुलिस ने किसी निष्कर्ष की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस पड़ताल में जुटी :
कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही शवों के बहकर आने की सूचना मिली तत्काल मौके पर टीम के साथ पहुंचे। उसी दौरान मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे शवों को बाहर निकालने की प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि बारिश रुकने के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा और जांच शुरू की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों की पहचान, संबंध और मौत के कारणों की जांच शुरू करने की बात कही है। शवों को निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।