Advertisment

वायु प्रदूषण कम करने से कम हो सकता है महिलाओं में बीमारियों का प्रकोप, विशेषज्ञों की राय

वायु प्रदूषण हार्मोनल असंतुलन, अनियमित पीरियड्स, कम फर्टिलिटी, और गर्भावस्था की जटिलताओं का कारण बन सकता है, यह बच्चों में कम वजन और शारीरिक विकास में देरी का जोखिम भी बढ़ाता है। वायु प्रदूषण से त्वचा संबंधी समस्याएं और श्वसन संबंधी रोग भी बढ़ते हैं।

author-image
Mukesh Pandit
Air Pollution Effects

विशेषज्ञों की राय है कि वायु प्रदूषण कम करने से महिलाओं में विभिन्न बीमारियों, खासकर प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का प्रकोप कम हो सकता है। वायु प्रदूषण हार्मोनल असंतुलन, अनियमित पीरियड्स, कम फर्टिलिटी, और गर्भावस्था की जटिलताओं का कारण बन सकता है, जबकि यह बच्चों में कम वजन और शारीरिक विकास में देरी का जोखिम भी बढ़ाता है। वायु प्रदूषण से त्वचा संबंधी समस्याएं और श्वसन संबंधी रोग भी बढ़ते हैं, इसलिए हवा को साफ रखना महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी है। भारत में पीएम 2.5 प्रदूषण को राष्ट्रीय लक्ष्य यानी 30 प्रतिशत तक कम करने से प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं में उच्च रक्तचाप, सीओपीडी और एनीमिया जैसी बीमारियों के मामलों की दर कम की जा सकती है। 

'हेल्थ बेनिफिट असेसमेंट डैशबोर्ड' तैयार किया 

आईआईटी दिल्ली और क्लाइमेट ट्रेंड्स के शोधकर्ताओं ने राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के आंकड़ों के आधार पर एक 'हेल्थ बेनिफिट असेसमेंट डैशबोर्ड' तैयार किया है। साल 2019 में शुरू किए गए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) का उद्देश्य 2017 को आधार वर्ष मानते हुए 2024-25 तक पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) के स्तर को 20-30 प्रतिशत तक कम करके वायु गुणवत्ता में सुधार करना है। 

टीम ने तैयार किया भविष्य मॉडल 

टीम ने ऐसा भविष्य मॉडल तैयार किया है जिसमें पीएम2.5 प्रदूषण को 30 प्रतिशत तक कम मानकर यह दिखाया गया है कि इससे स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ेगा। इसका मकसद नीति-निर्माताओं और शोधकर्ताओं को असली स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देना है, खासकर जब गंभीर प्रदूषण के महीने नजदीक आ रहे हों। शोधकर्ताओं ने कहा कि अगर भारत 2024 के एनसीएपी लक्ष्य के तहत पीएम2.5 प्रदूषण को 30 प्रतिशत तक कम कर देता है, तो बीमार होने वाले लोगों की संख्या राष्ट्रीय औसत 4.87 प्रतिशत से घटकर 3.09 प्रतिशत हो सकती है।” देश के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में घनी आबादी वाले राज्यों में स्वच्छ वायु के स्वास्थ्य लाभ सबसे अधिक पाए गए। 

महिलाओं के मधुमेह से पीड़ित होने की दर में आ सकती है कमी

विशेषज्ञों ने कहा कि यदि पीएम 2.5 में कमी लाने के लक्ष्य पूरे हो जाएं तो प्रजनन आयु वर्ग (15 से 49 वर्ष) की महिलाओं के मधुमेह से पीड़ित होने की दर मौजूदा 1.7 प्रतिशत से घटकर 1.4 प्रतिशत हो सकती है। इसके अलावा अध्ययन में यह भी पाया गया कि जिन इलाकों में हवा बहुत ज्यादा प्रदूषित थी, खासकर सिन्धु-गंगा का मैदान और पूर्वी राज्यों में बच्चों में सांस से जुड़ी बीमारियां, जन्म के समय कम वजन और एनीमिया के मामलों की कमी आई। एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने एक कार्यक्रम में कहा, "एक बात जो बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन अक्सर अनदेखी की जाती है, वह है घर के अंदर का वायु प्रदूषण। 

Advertisment

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का असर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लागू हुए काफी समय बीत चुका है और एलपीजी कनेक्शन दिए जाने के मामले में एक अद्भुत बदलाव आया है।" स्वामीनाथन ने कहा, "लेकिन सच्चाई यह है कि कई परिवार अब भी खाना पकाने और कभी-कभी सर्दी के महीनों में गर्माहट के लिए बायोमास का उपयोग कर रहे हैं। इससे बाहरी वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय वृद्धि होती है, और महिलाओं व बच्चों के लिए सीधा खतरा भी पैदा होता है।" उन्होंने कहा, "अतः, घर के अंदर वायु प्रदूषण के साथ एक बहुत ही विशिष्ट लैंगिक समानता का मुद्दा जुड़ा है। इसके अलावा एक तथ्य यह भी है कि यह घरेलू वायु प्रदूषण बाहरी वायु प्रदूषण में 30 से 60 प्रतिशत तक का योगदान देता है।" 

वायु गुणवत्ता सुधार का मुख्य लक्ष्य स्वास्थ हो

क्लाइमेट ट्रेंड्स की निदेशक, आरती खोसला ने कहा, “वायु गुणवत्ता सुधार का मुख्य लक्ष्य लोगों का स्वास्थ्य होना चाहिए। पिछले 10 वर्षों में, वायु प्रदूषण को वैज्ञानिक और जलवायु से जुड़ी समस्या ज़्यादा माना जाने लगा है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर असर से जुड़ा पहलू कहीं न कहीं पीछे छूट गया है।” खोसला ने कहा, "मुझे लगता है कि वायु प्रदूषण को फिर से सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे के रूप में देखना बहुत जरूरी है। इसलिए भारत में की गई रिसर्च और स्वास्थ्य संबंधी सबूत यह दिखाने के लिए बेहद जरूरी हैं कि वायु गुणवत्ता का स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है।"  HEALTH | get healthy | get healthy body | air pollution delhi | air pollution effects | delhi air pollution

HEALTH get healthy get healthy body air pollution delhi air pollution effects delhi air pollution
Advertisment
Advertisment