Advertisment

एलोवेरा: बालों और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद, जानें उपयोग के तरीके

एलोवेरा त्वचा और बालों की प्राकृतिक देखभाल में बेहद उपयोगी माना जाता है। इसकी जेल में मौजूद विटामिन A, C और E त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं। नियमित रूप से एलोवेरा लगाने से मुंहासे, जलन और सनबर्न जैसी समस्याएं भी कम होती हैं।

author-image
YBN News
juice

नई दिल्ली। एलोवेरा त्वचा और बालों की प्राकृतिक देखभाल में बेहद उपयोगी माना जाता है। इसकी जेल में मौजूद विटामिन A, C और E त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं। नियमित रूप से एलोवेरा लगाने से मुंहासे, जलन और सनबर्न जैसी समस्याएं भी कम होती हैं। 

प्राकृतिक तरीके से एलोवेरा

मालूम हो कि एलोवेरा दिखने में साधारण पौधे की तरह लगता है, लेकिन इसका इस्तेमाल बुखार से लेकर त्वचा और बालों को संवारने तक में किया जाता है। बालों के लिए यह प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है और रूखेपन, डैंड्रफ तथा हेयर फॉल की समस्या को दूर करने में मदद करता है। विशेषज्ञों के अनुसार एलोवेरा को सीधे पौधे से निकालकर उपयोग करना सबसे प्रभावी होता है, जिससे बाल मजबूत और त्वचा स्वस्थ बनी रहती है। सदियों से सौंदर्य को बढ़ाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल होता आ रहा है, लेकिन शीत ऋतु में सर्द हवा से त्वचा और बाल दोनों प्रभावित होते हैं। ऐसे में प्राकृतिक तरीके से एलोवेरा बालों और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।

जीवन का पोषण

आयुर्वेद में एलोवेरा को कुमारिका कहा गया है, यानी वह वनस्पति जो केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि जीवन का पोषण करता है। एलोवेरा पित्त और रक्त दोष शामक होता है और इसकी तासीर ठंडी होती है। इसके उपयोग से त्वचा को शांत महसूस होता है, कोशिकाएं जागृत होती हैं, और बालों को जड़ से पोषण मिलता है। अगर बालों में रूसी है, बाल झड़ रहे हैं, बालों में रूखापन है, या बालों की जड़ें कमजोर हैं, तब नारियल के तेल में एलोवेरा मिलाकर सिर की मालिश करें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। धोने के बाद एलोवेरा जेल के साथ आंवला पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं। इससे बालों की मजबूती मिलेगी और बालों से जुड़ी समस्याएं कम होंगी। ये उपाय हफ्ते में 2 बार करें और आहार में आंवला भी शामिल करें; ये त्वचा और बाल दोनों के लिए लाभकारी है।

स्त्री स्वास्थ्य में भी लाभकारी

एलोवेरा स्त्री स्वास्थ्य में भी लाभकारी है। इसके सेवन से मासिक धर्म से जुड़े रोगों में भी आराम मिलता है। एलोवेरा में विटामिन ए, सी, और ई, बी-12 समेत खनिज, अमीनो एसिड, एंजाइम, शर्करा, लिग्निन और सैलिसिलिक एसिड पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं।

Advertisment

एलोवेरा का इस्तेमाल

अगर त्वचा पर कील, मुहांसे, सनबर्न या दाग-धब्बे हैं तो इसके लिए एलोवेरा सुबह चेहरा साफ करने के बाद एलोवेरा लगाएं। फिर दोपहर के समय भी एलोवेरा जेल से त्वचा की मालिश करें और रात के समय भी दोबारा दोहराएं। ऐसा करने से स्किन पर किसी तरह की गंदगी नहीं जमेगी, चेहरा अंदर से साफ होगा, झुर्रियों में कमी आएगी, दाग-धब्बे कम होंगे और त्वचा की कोशिकाओं को पूरा पोषण मिलेगा।

ध्यान देने वाली बात ये है कि ताजा एलोवेरा का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल करने से पहले एलोवेरा को अच्छे से पानी में धो लें और उसके बाद ही लगाएं। कई बार एलोवेरा से निकलने वाला पीला पानी त्वचा पर खुजली कर देता है

 (इनपुट-आईएएनएस)

Disclaimer: इस लेख में प्रदान की गई जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए है। इसे किसी भी रूप में व्यावसायिक चिकित्सकीय परामर्श के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी नई स्वास्थ्य-संबंधी गतिविधि, व्यायाम, शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें।"

Advertisment
Advertisment
Advertisment