Advertisment

धुंधला दिखना हो सकता है Eye की गंभीर बीमारी का संकेत, विशेषज्ञ ने बताए अहम लक्षण

क्या आपकी आंखों के सामने कभी अचानक धुंध-सी छा जाती है? या बार-बार आंखें मलने के बाद भी चीजें साफ नजर नहीं आतीं? अगर हां, तो यह कोई सामान्य थकान या मामूली समस्या नहीं, बल्कि किसी गंभीर नेत्र रोग का संकेत हो सकता है।

author-image
Ranjana Sharma
Eye
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Health : क्या आपकी आंखों के सामने कभी अचानक धुंध-सी छा जाती है? या बार-बार आंखें मलने के बाद भी चीजें साफ नजर नहीं आतीं? अगर हां, तो यह कोई सामान्य थकान या मामूली समस्या नहीं, बल्कि किसी गंभीर नेत्र रोग का संकेत हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, धुंधली दृष्टि कई बार उन बीमारियों की शुरुआत होती है, जो समय रहते इलाज न होने पर स्थायी नुकसान पहुंचा सकती हैं। श्रॉफ चैरिटी आई सेंटर के डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र सांगवान बताते हैं कि लगातार धुंधला दिखना मोतियाबिंद (Cataract) की ओर इशारा कर सकता है। इस स्थिति में मरीज को लाइट्स के चारों तरफ हल्के पीले या चमकते हुए रिंग्स दिखाई देने लगते हैं। उम्र बढ़ने के साथ यह समस्या बढ़ती है और डायबिटीज रोगियों में इसके मामले और भी अधिक पाए जाते हैं।

काला मोत‍िया

एक अन्य गंभीर स्थिति है ग्लूकोमा (काला मोतिया), जिसमें आंखों के अंदर का दबाव बढ़ने से ऑप्टिक नसें प्रभावित होती हैं। इसके शुरुआती लक्षण बहुत हल्के होते हैं, लेकिन समय पर इलाज न हो तो यह स्थायी अंधेपन का कारण बन सकता है।

अचानक आंखों के सामने पर्दा छा जाना

अगर अचानक ऐसा लगे कि आंखों के सामने पर्दा-सा छा गया है, तो यह रेटिना डिटैचमेंट (Retinal Detachment) हो सकता है — जो कि एक मेडिकल इमरजेंसी है। इसका तुरंत इलाज बेहद जरूरी होता है, अन्यथा दृष्टि पूरी तरह जा सकती है।

कुछ सेकेंड्स के लिए दिखना बंद होना

विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को बार-बार अचानक अंधेरा छा जाने का अनुभव हो रहा है और कुछ सेकेंड्स के लिए दिखना बंद हो जाता है, तो यह सिर्फ आंखों की नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी चेतावनी भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

यह लक्षण हैं आंखों की कमजोरी के

Advertisment
इसके साथ ही आंखों में दर्द, सिरदर्द, चक्कर आना, या तेज रोशनी में देखने में तकलीफ जैसे लक्षण भी आंखों की गंभीर समस्या का हिस्सा हो सकते हैं। च‍िक‍ित्‍सकों  का सुझाव है कि अगर किसी को नियमित रूप से ये लक्षण दिखें जैसे धुंधला दिखना, रिंग्स दिखना, आंखों के सामने अंधेरा छा जाना तो उसे तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।
Advertisment
Advertisment