Advertisment

Heart Attack की वजह बन रहा है आपका रोजाना का भोजन! बिल्कुल न करें नमक से जुड़ी ये गलती

हर दिन हमारी थाली में शामिल होने वाला नमक आवश्यकता से अधिक मात्रा में लिया जाए तो स्वास्थ्य के लिए जहर बन सकता है। खासतौर पर यह दिल की सेहत को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है। समय रहते अगर नमक की मात्रा पर कंट्रोल न किया जाए तो गंभीर बीमारियां घेर सकती हैं

author-image
Mukesh Pandit
_Heart Care
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश में अचानक हृदय गति रुकने से मौत के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय बन गई है। इसके बड़े कारणों में से एक जीवनशैली और खानपान की आदतों में बदलाव है। ये सच है कि हमारा दिल शरीर का सबसे जरूरी और संवेदनशील अंग है। ये लगातार धड़कता है ताकि शरीर के हर हिस्से तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंच सकें। परंतु जिस तरह से खानपान को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं, वो सीधे हमारे दिल की सेहत पर असर डालता है। खासकर, नमक यानी सोडियम का ज्यादा सेवन धीरे-धीरे दिल के लिए जहर साबित हो सकता है। 

नमक की अधिक मात्रा नुकसानदेह

नमक हर रसोई में सबसे जरूरी चीजों में से एक है, लेकिन इसकी अधिक मात्रा शरीर में पानी रोककर ब्लड प्रेशर बढ़ा देती है। हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए अगर आप लंबे समय तक अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले नमक की मात्रा पर नियंत्रण पाना बेहद जरूरी है। चलिए जानते हैं कि ज्यादा नमक दिल को कैसे नुकसान पहुंचाता है और इसके सुरक्षित विकल्प क्या हो सकते हैं।

क्यों खतरनाक हो सकता है ज्यादा नमक?

Advertisment

अधिक नमक का सेवन सीधे तौर पर हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप से जुड़ा हुआ है। ये स्थिति हार्ट अटैक, स्ट्रोक और अन्य दिल की बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ा सकती है। खासतौर पर जिन लोगों को पहले से ही ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें सोडियम से और भी ज्यादा बचना चाहिए।

रोजाना कितना सोडियम है सुरक्षित?

ब्रिटिश हेल्थ एजेंसी NHS के अनुसार, एक स्वस्थ वयस्क को दिनभर में 6 ग्राम से ज्यादा नमक (करीब 1 चम्मच) का सेवन नहीं करना चाहिए। लेकिन अधिकतर लोग जाने-अनजाने में इस सीमा से ज्यादा नमक खा लेते हैं, खासकर पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड्स के जरिए।

Advertisment

आपकी डाइट में छुपा है खामोश खतरा

बाजार में मिलने वाले कई उत्पाद जैसे ब्रेड, सीरियल्स, प्रोसेस्ड मीट, सॉसेज, चिप्स और रेडी-टू-ईट आइटम्स में पहले से ही नमक की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है। यही वो छुपा हुआ सोडियम है, जो आपके दिल को नुकसान पहुंचाता है।

किचन में हर्ब्स और मसालों का इस्तेमाल करें

Advertisment

खाने में स्वाद लाने के लिए नमक के बजाय धनिया, जीरा, काली मिर्च, तुलसी या अदरक जैसे हर्ब्स का इस्तेमाल करें। ये न सिर्फ स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि हेल्दी भी हैं। फास्ट फूड, डिलीवरी या रेस्टोरेंट के खाने में अक्सर अत्यधिक नमक होता है। कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा घर का खाना खाएं।

नमक पर कंट्रोल मतलब दिल पर कंट्रोल

आपके दिल की सेहत आपके छोटे-छोटे फैसलों पर निर्भर करती है। सोडियम इनटेक पर काबू पाकर न सिर्फ आप ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रख सकते हैं, बल्कि अपने दिल को लंबे समय तक फिट और हेल्दी बनाए रख सकते हैं।  HEALTH | Health and Fitness | Health Advice | get healthy | get healthy body | healthy heart tips | heart care tips | heart issues | heart health

get healthy get healthy body HEALTH Health Advice heart issues heart health healthy heart tips heart care tips Health and Fitness
Advertisment
Advertisment