/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/HEP8UbcwK05UiGlXk4fj.jpeg)
diljit dosanjh Photograph: (google)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क।
अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को हेल्दी भोजन का फायदा बताया है। दोसांझ की मानें तो टेंशन फ्री रहने का सीक्रेट भी इसमें छुपा है!दिलजीत दोसांझ अपने खास अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए स्वस्थ भोजन को तनाव से मुक्ति का जरिया बताया। शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत किसी होटल के रसोई में कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाना बनाते नजर आए। वीडियो के साथ उन्होंने अपने हालिया रिलीज गाने ‘टेंशन मित्रा नु है नी' को भी जोड़ा।
'पंजाब 95' रिलीज के लिए तैयार
दिलजीत की फिल्म 'पंजाब 95' रिलीज के लिए तैयार है। जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया था। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जो कि आगे बढ़ चुअपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ का फर्स्ट लुक भी शेयर कियाकी है।
यह भी पढ़ें: Diljit के खून से सने लुक ने फैंस को किया हैरान, कहा- ‘वाहे गुरू’
जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है फिल्म
'पंजाब 95' मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म है। फिल्म के सेट से ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए दोसांझ ने कैप्शन में लिखा था, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं। पंजाब 95।”
कौन थे जसवंत सिंह खालरा
जसवंत सिंह खालरा पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे। पंजाब में उग्रवाद के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार का एक रिसर्च में खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें: इश्क में Diljit ने 8 साल में छोड़ा था घर, अब बने हर्टथ्रॉब