Advertisment

Health : निष्काम संस्था में ऐंबुलेंस सेवा हुई शामिल, डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निष्काम सेवा संस्थान में नई शामिल हुई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने निष्काम सेवा संस्थान को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वह इसी तरह मानव सेवा में संलग्न रहेंगे

author-image
Syed Ali Mehndi
AMBULENCE

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता।

मोदीनगर की सामाजिक संस्था निष्काम सेवक जत्था समिति में आज एक नई एम्बुलेंस सेवा भी शामिल हुई। यह ऐंबुलेंस मोदीनगर की टीचर्स काॅलोनी के रहने वाले गुप्ता बंधुओ ने अपने स्वर्गीय पिता राम किशन गुप्ता की स्मृति में निष्काम समिति को भेंट की। गाजियाबाद के नवनियुक्त जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट गाजियाबाद से निष्काम की इस ऐंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्मृति चिन्ह किया भेंट

निष्काम के अध्यक्ष जसमीत सिंह व वरिष्ठ पदाधिकारियों नें नवनियुक्त जिलाधिकारी गाजियाबाद को पुष्पगुच्छ तथा विशेष रूप से निष्काम की समस्त सेवाओं को प्रदर्शित करने वाला स्मृति चिन्ह भेंट कर निष्काम की तमाम सेवाओं से विस्तारपूर्वक अवगत भी कराया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक मीणा ने निष्काम को नयी ऐंबुलेंस की बधाई देते हुए मानवता की राह पर निस्वार्थ सेवा करते रहने की शुभकामनाएँ देते हुए सामाजिक कार्यो की भागीदारी में अपना भी भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

Advertisment

गुप्ता बंधुओं का जताया आभार

जसमीत सिंह ने इस सेवा के लिए गुप्ता बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद को धन्यवाद ज्ञापित किया। जसमीत सिंह ने बताया कि यह ऐंबुलेंस सेवा मोदीनगर के लोगों के कष्ट के समय किफायती कीमत पर 24 घंटे उपलब्ध होगी। 

 मानव सेवा है बेहतर काम 

Advertisment

इस अवसर पर निष्काम के मुख्य सरंक्षक चानन लाल ढींगरा, वरिष्ठ सदस्य जसप्रीत सिंह, ललित सचदेवा, धीरज कालरा, अनुप्रीत कौर, ट्विंकल बतरा, निशिथ बावीशी, रविकांत ठाकुर, जसमिन्दर सिंह, संदीपऑबराय, अनुप्रीत कौर, रिचा शर्मा, अतुल गुसेन, हरसिमर सिंह, गौरव जगपाल, रविन्द्र, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment