/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/type-2-diabetesi-2025-09-10-17-29-32.jpg)
आप टाइप-2 डायबिटीज के मरीज हैं और मेटफॉर्मिन दवा लेते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम हो सकती है। मेटफॉर्मिन को 60 साल से भी ज्यादा समय से डायबिटीज की सबसे भरोसेमंद दवा माना जाता रहा है। अब तक यही समझा जाता था कि ये दवा लिवर और आंतों पर असर करके ब्लड शुगर कम करती है। लेकिन ताजा रिसर्च के अनुसार मेटफॉर्मिन और दिमाग के बीच भी गहरा कनेक्शन मिला है।
ऐसे दिमाग पर असर करती है दवा
इस रिसर्च के अनुसार मेटफॉर्मिन दिमाग पर भी असर डालती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शायद यहीं से इसका असली कमाल शुरू होता है। अमेरिका के बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने यह हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि मेटफॉर्मिन दिमाग के एक खास हिस्सेवेंट्रोमीडियल हाइपोथैलेमस यानी डब्ल्यूएमएच में मौजूद ‘Rap1’ नाम के एक छोटे से प्रोटीन पर असर करती है। यही प्रोटीन मेटफॉर्मिन को ब्लड शुगर
कंट्रोल करने में मदद करता है।
कम डोज भी है असरदार
वैज्ञानिकों ने चूहों पर किए गए परीक्षणों में पाया कि जिन चूहों के दिमाग से Rap1 को हटा दिया गया था, उन पर मेटफॉर्मिन ने कोई असर नहीं किया। जबकि डायबिटीज की बाकी दवाएं जैसे इंसुलिन और जीएलपी-1 एगोनिस्ट पहले के जैसे ही काम करती रही थीं। जब वैज्ञानिकों ने मेटफॉर्मिन दवा की बहुत ही कम मात्रा सीधे चूहों के दिमाग में डाली तो नतीजा हैरान करने वाला था। क्योंकि बहुत कम डोज में भी उनका ब्लड शुगर काफी हद तक कम हो गया। ऐसे में साफ है कि मेटफॉर्मिन का असर सिर्फ लिवर या आंत तक सीमित नहीं है, बल्कि दिमाग में भी इसकी अहम भूमिका है।
न्यूरॉन्स को करता है एक्टिव
शोधकर्ताओं ने ये भी पता किया कि मेटफॉर्मिन दिमाग के एसएफ1 न्यूरॉन्स को भी प्रभावित करती है। जब चूहों को मेटफॉर्मिन दी गई तो ये न्यूरॉन्स ज्यादा एक्टिव हो गए। लेकिन ऐसा तभी हुआ जब उनमें रैप1 मौजूद था। जहां रैप1 नहीं था, वहां मेटफॉर्मिन ने कोई असर नहीं दिखाया। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने भी इस नई रिसर्च को सपोर्ट किया है।
दिमाग से कंट्रोल हो सकती है शुगर
रिसर्च के लेखक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मकोतो फुकुदा का कहना है कि सेहत के मामले में यह रिसर्च नई दिशा देने वाली हो सकती है। यह रिसर्च साइंस एडवांसेज में प्रकाशित हुई है। इस अहम रिसर्च के बाद डॉक्टर और वैज्ञानिक डायबिटीज के इलाज के लिए सीधे दिमाग के इस अहम हिस्से वेंट्रोमीडियल हाइपोथैलेमस को टारगेट करने पर विचार कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे डायबिटीज की नई और बेहतर दवाएं बन सकती हैं जो सीधे दिमाग पर असर करके ब्लड शुगर कंट्रोल करें।
कई परेशानियों का हल
इतना ही नहीं, मेटफॉर्मिन को मस्तिष्क से जुड़ी कई दूसरी बीमारियों में भी फायदेमंद माना जा रहा है। यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में भी मददगार है। खास बात यह है कि इस दवा के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। ऐसे में डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए यह काफी मददगार है।
get healthy | Healthy Dish | healthy heart tips | healthy lifestyle | healthy lifestyle tips Metformin benefits