Advertisment

Nagar Nigam: अब पहलवानी करेंगी सरकारी स्कूलों की बेटियां

Nagar Nigam: गाजियाबाद नगर निगम ने नगर निगम के अधीन आने वाले महानगर के सात सरकारी स्कूलों में बेटियों को हष्ट-पुष्ट रखने की एक अनूठी पहल की है। नगर निगम की ओर से सभी सातों स्कूलों में ओपन जिम शुरू कराए गए हैं।

author-image
Rahul Sharma
nigam-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन।

निगम के स्कूलों में छात्राओं के लिए 'ओपन जिम'

आमिर खान अभिनित फिल्म दंगल तो आपने देखी ही होगी। उस फिल्म में समाज की परवाह किए बगैर जिस तरह से एक पिता अपनी बेटियों को पहलवानी कराकर विश्व प्रसिद्धि दिलाने का काम करता था। ठीक उसी तर्ज पर गाजियाबाद नगर निगम ने भी नगर निगम के अधीन आने वाले महानगर के सात सरकारी स्कूलों में बेटियों को हष्ट-पुष्ट रखने की एक अनूठी पहल की है। गाजियाबाद नगर निगम की ओर से सभी सातों स्कूलों में ओपन जिम शुरू कराए गए हैं। नगर आयुक्त का मानना है कि इससे इन स्कूलों में पढ़ने वाली करीब पांच हजार छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा।

ये हुई कवायद

nigam-2

गाजियाबाद नगर निगम गाजियाबाद में सात बालिका विद्यालयों का संचालन करता हैं। इनमें चंद्रपुरी, मकनपुर, भोवापुर, कुटी, महरौली, साहिबाबाद के स्कूल हैं। नगर निगम ने अनूठी पहल करते हुए एक साथ इन सातों स्कूलों में ओपन जिम की व्यवस्था शुरू की है। इस कवायद के तहत स्कूल परिसर में ही छात्राओं को  अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने और मजबूत करने के लिए तरह-तरह के नई तकनीक वाले संसाधनों और मशीनों को लगाया गया है। मंशा यही है कि छात्राएं मानसिक विकास के साथ अपने को शारीरिक तौर पर भी मजबूत रख सकें।

ये भी किए इंतजाम

छात्राओं को हष्ट-पुष्ट बनाने के लिए ओपन जिम के साथ-साथ इन सातों स्कूलों में समय-समय पर छात्राओं की मेडिकल जांच और उन्हें डाइट चार्ट बनाकर देने की व्यवस्था भी की गई है। मकसद यही है कि व्यायाम के दौरान किसी भी तरह के हेल्थ इश्यू से छात्राओं को न जूझना पड़े।

नगर आयुक्त ने खुद परखे इंतजाम

nigam-3

गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने चंद्रपुरी इलाके में बने सरकारी स्कूल में जाकर खुद ओपन जिम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल सहित निगम के अफसरों को भी निर्देश दिए कि इस व्यवस्था को सुचारू और ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में लगातार निगरानी होती रहे। इस दौरान नगर आयुक्त के साथ नगर निगम के प्रभारी उद्यान डॉ अनुज, स्कूल प्रधानाचार्य अंतिम चौधरी भी मौजूद रहींl

Advertisment

Advertisment
Advertisment