Advertisment

30 जनवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है एनटीडी दिवस, जानिए इसके बारे में

हर वर्ष 30 जनवरी को पूरी दुनिया में वर्ल्ड नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज डे ( एनडीटी) मनाया जाता है। लखनऊ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर मलिन बस्तियों से लेकर पिछड़े इलाकों में इसको लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

author-image
Mohd. Arslan
जागरूकता कार्यक्रम

जागरूकता कार्यक्रम

Lucknow News : हर साल 30 जनवरी को विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग ( वर्ल्ड नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज डे यानि एनटीडी) दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को वर्ल्ड एनटीडी दिवस के मौके पर मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। इसके माध्यम से लोगों को मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और फ़ाइलेरिया के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में बताया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव और उनकी टीम ने एम्बेड परियोजना के सहयोग से विद्यालयों में वेक्टर जनित रोगों को लेकर जागरूकता रैली निकाली, जागरूकता गोष्ठी की और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा जनपद की 10 मलिन बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम और सीएचसी इंदिरानगर पर कैनोपी लगाकर आनेवाले लोगों को जागरूक किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक

गुरुवार को संस्था सेंटर फॉर एड्वोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफोर्म के माध्यम से लोगों को फ़ाइलेरिया से बचाव, उपचार और लक्षणों की जानकारी देने के साथ ही फ़ाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित किया गया। संस्था द्वारा नगर पंचायत गोसाईंगंज, आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों कासिमपुर बिरुहा, और रहमत नगर में फ़ाइलेरिया विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। उन्होंने बताया कि यह नुक्कड़ नाटक राजकीय यूपी सैनिक स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया और इन छात्राओं ने लगभग 500 लोगों तक 10 फरवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान के तहत फ़ाइलेरिया रोधी दवा खाने का सन्देश भी पहुँचाया।

वर्ष 2021 से मनाया जा रहा वर्ल्ड एनडीटी दिवस

मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि साल 2021 से वर्ल्ड एनटीडी दिवस हर साल 30 जनवरी को किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम है – “एकजुट हो जाओ, काम करो, उन्मूलन करो “। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि लोगों को नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज के बारे में जागरूक करना और इन बीमारियों के उन्मूलन में बढ़ते आन्दोलन में समुदाय को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना |

Advertisment
महाकुंभ 2025 दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment