/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/file-photo-of-the-peace-agreement-between-the-two-countries-in-doha-2025-10-22-19-55-43.jpg)
दोनों देशों के बीच दोहा में हुए शांति समझौते की फाइल फोटो।
काबुल, वाईबीएन डेस्क। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए संघर्षविराम समझौते पर अपनी सफाई दी है। मंत्रालय ने बताया कि सभी मामलों का समाधान केवल संवाद के माध्यम से किया जाएगा। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी इस्लामिक अमीरात के रक्षा मंत्री द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई थी।
सोशल मीडिया एक्स पोस्ट कर दी जानकारी
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, "रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के साथ समझौते के बारे में पूर्ण स्पष्टीकरण दिया है, इसके अलावा कोई जानकारी मान्य नहीं है।" इस समझौते के तहत दोनों देशों ने यह तय किया है कि कोई भी देश एक-दूसरे के खिलाफ शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेगा और न ही किसी समूह को समर्थन देगा जो पाकिस्तान सरकार पर हमले करता हो।
समझौते में दोनों पक्षों ने दिया यह वचन
दोनों पक्षों ने अपने सुरक्षा बलों, नागरिकों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला न करने का वचन दिया। मंत्रालय ने यह भी कहा कि किसी भी अन्य बयान को अमान्य माना जाएगा। समझौते की निगरानी और द्विपक्षीय दावों की समीक्षा के लिए भविष्य में मध्यस्थ देशों की देखरेख में एक तंत्र स्थापित किया जाएगा।
कतर और तुर्की की मध्यस्थता में हुआ समझौता
यह समझौता कतर और तुर्की की मध्यस्थता में हुआ, और सीमा पर हुए हालिया हिंसक संघर्षों के तुरंत बाद घोषित किया गया। गत शुक्रवार को पाकिस्तान की हवाई कार्रवाई में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में 17 लोग मारे गए थे, जिसमें तीन क्रिकेटर भी शामिल थे।
Afghanistan-Pakistan conflict | Afghanistan Pakistan Relations | Afghanistan Pakistan tension | Afganistan Pakistan Ceasefire