/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/s6PPyKkCceqLiy7Ndd0B.jpg)
“मैं बाहर आ रही हूँ”: विलियम्स ने अपना उत्साह रेडियो के माध्यम से दिया। Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
12 साल बाद भारत की ऐस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स स्पेसवाक के लिए अपने साथी ऐस्ट्रोनॉट निक हेग के साथ International Space Station के बाहर एक महत्वपूर्ण मिशन के लिए निकली। आपको बता दें कि ऐस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स का ये आठवाँ स्पेसवाक है, वहीं उनके साथी निक हेग का चौथा।
क्या था वो जरूरी मिशन
सुनीता विलियम्स और निक हेग इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के मेंटेनेंस और मरम्मत के लिए लगभग साढ़े छह घण्टे तक के एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के लिए स्पेस स्टेशन के बाहर गए थे। इस ऑपरेशन में स्टेशन ओरिएंटेशन के लिए उपकरण बनाए रखना और NICERटेलीस्कोप को अपग्रेड करना भी शामिल था। साथ ही डॉकिंग एडॉप्टर पर एक रिफ्लेक्टर को भी बदला गया था और भविष्य के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कार्य के लिए उपकरण भी तैयार किए गए।
अनुभवी ऐस्ट्रोनॉट होने के बावजूद भी जब सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन से बाहर आईं तो उनका उत्साह देखने के काबिल था। विलियम्स ने अपना उत्साह रेडियो के माध्यम से बयां किया। उन्होने कहा कि “मैं बाहर आ रही हूँ”। नासा ने सोशल मीडीया के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की।