Advertisment

Disneyland Murder: छुट्टियां मनाने के बाद भारतीय मूल की महिला ने नाबालिग बेटे को निर्ममता से मार डाला

भारतीय मूल की एक महिला पर ‘डिज्नीलैंड’ में तीन दिन छुट्टियां मनाने के बाद अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। डिज्नीलैंड कैलिफोर्निया के एनाहिम में स्थित एक ‘थीम पार्क’ है।

author-image
Mukesh Pandit
crime
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कैलिफोर्निया, वाईबीएन नेटवर्क।

भारतीय मूल की एक महिला पर ‘डिज्नीलैंड’ में तीन दिन छुट्टियां मनाने के बाद अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। डिज्नीलैंड कैलिफोर्निया के एनाहिम में स्थित एक ‘थीम पार्क’ है। कैलिफोर्निया में ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि यदि सरिता रामाराजू (48) दोषी पाई जाती है तो उसे अधिकतम 26 वर्ष की सजा हो सकती है।

Advertisment

तलाक के बाद अलग रह रही थी पत्नी

सरिता 2018 में अपने पति से तलाक लेने के बाद कैलिफोर्निया से चली गई थी। तलाक के बाद सरिता के बेटे का संरक्षण उसके पास नहीं था लेकिन उसे अपने बेटे से मिलने की अनुमति थी। घटना से पहले सरिता अपने बेटे के साथ सांता एना के एक मोटल में ठहरी थी। उसने अपने और अपने बेटे के लिए डिज्नीलैंड के तीन दिवसीय पास खरीदे थे। सरिता को 19 मार्च को जिस दिन मोटल से जाना था और अपने बेटे को उसके पिता को सौंपना था, उसने उसी दिन सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर पुलिस को फोन करके बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है और आत्महत्या करने के लिए गोलियां खा ली हैं। 

चाकू से बेटे का गला

Advertisment

सांता एना पुलिस जब मोटल पहुंची तो उसने देखा कि बच्चा डिज्नीलैंड की यादगार वस्तुओं के बीच एक कमरे में बिस्तर पर मृत पड़ा था। पुलिस के बयान में कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि लड़के की कई घंटों पहले ही हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि मोटल के कमरे के अंदर एक बड़ा चाकू मिला जिसे एक दिन पहले खरीदा गया था। अज्ञात पदार्थ के सेवन के बाद सरिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई। उसे अपने बेटे की हत्या करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बयान में मृत लड़के का नाम नहीं बताया गया लेकिन ‘एनबीसी लॉस एंजिलिस’ समाचार चैनल की एक रिपोर्ट में उसकी पहचान यतिन रामाराजू के रूप में की गई। 

बेटे के संरक्षण को लेकर चल रहा मुकदमा

सरिता और उसके पति प्रकाश राजू के बीच अपने बेटे के संरक्षण के अधिकार को लेकर पिछले साल से कानूनी लड़ाई चल रही थी। बच्चे के संरक्षण का अधिकार उसके पिता प्रकाश को सौंपा गया था। ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा, ‘किसी बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसके माता-पिता की बाहों में होनी चाहिए। अपने बेटे को प्यार से गले लगाने के बजाय उसने उसका गला काट दिया।...’

crime news True Crime Stories Brutal Crime Stories Crime Investigation Sensational Crime Cases
Advertisment
Advertisment