Advertisment

America ने पाक को लताड़ा, PM शहबाज शरीफ से कहा - आतंकियों की मदद बंद करें , हालात न बिगाड़े

भारत पाकिस्तान के बीच बनी युद्ध जैसी स्थिति के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ से बात की । इस दौरान उन्होंने पाक पीएम से दो टूक कहा कि वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे । हालात खराब न करे ।

author-image
Deepak Gaur
US Secretary of State talk to pak pm or s jaishanker news

नई दिल्ली , वाईबीएन डेस्क ।भारत पाकिस्तान के बीच जारी गतिरोध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से बात की है । अमेरिका ने इस दौरान पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि वह आतंक का समर्थन करना बंद करें। इतना ही नहीं इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हालात को न बिगाड़े , उन्होंने पाक पीएम को संयम बरतने के लिए कहा है । 

Advertisment

अमेरिका ने भारत को दिया था समर्थन

बता दें कि भारत के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई किए जाने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी समेत कई देशों को अपनी कार्रवाई की जानकारी दी थी । इस दौरान अमेरिका ने भी भारत को अपना समर्थन देते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में हर संभव मदद की भी बात कही थी। लेकिन गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से भारत के कई राज्यों में ड्रोन हमले की साजिश रचने के बाद भारत ने पाकिस्तान को वह सबक सिखाया है , जिसे वह दशकों तक याद रखेगा । 

भारत ने कार्रवाई की दी थी जानकारी

Advertisment

इस सबसे इतर , पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने भारत की ओर कोई कार्रवाई नहीं की है । हालांकि पाकिस्तानी ड्रोन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने हैं । इस पूरे प्रकरण को जानने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन करके उनसे बात की । इस दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए संयम में रहने की बात कही । अमेरिका ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को मदद देना बंद करे । अमेरिका ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान माहौल खराब करने की कोशिश न करे । पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने लिए कड़े कदम उठाए । 

इस दौरान अमेरिका की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है , जिसमें कहा गया है कि उन्होंने भारत को भी संयम बरतने के लिए कहा है । 

Advertisment

breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | Air Force operation | Anti-terror operation | bharat vs pakistan | India Pakistan border | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan Nuclear War | India Pakistan Tension | India Pakistan News 

Anti-terror operation India Pakistan Tension india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan Nuclear War Current Affairs India Pakistan India Pakistan border India Pakistan News bharat vs pakistan India Pakistan Latest News Air Force operation
Advertisment
Advertisment