/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/mexico-2025-08-28-12-29-59.jpg)
अमेरिका का पोस्टल War! जानें क्यों मेक्सिको समेत 25 देशों ने रोकीं सेवाएं? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।मेक्सिको ने अमेरिका को सभी डाक और पार्सल भेजना बंद कर दिया है। यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक नए कार्यकारी आदेश के बाद आया है, जिसके तहत 800 डॉलर से कम के सामान पर लगने वाली शुल्क छूट (डी मिनिमिस ट्रीटमेंट) को खत्म कर दिया गया है। इस कदम से हजारों लोगों और छोटे व्यापारियों की डिलीवरी पर असर पड़ा है।
न्यूज एजेंसी यूपीआई के अनुसार, मेक्सिको की राष्ट्रीय डाक सेवा कोरियोस डे मेक्सिको ने बुधवार 27 अगस्त 2025 से अचानक अमेरिका को डाक और पार्सल भेजने पर रोक लगा दी है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि, अमेरिका ने 29 अगस्त से एक नया सीमा शुल्क नियम लागू कर दिया है। इस नियम के मुताबिक, अब $800 से कम कीमत वाले सामान पर भी कस्टम ड्यूटी लगेगी, जिसे पहले 'डी मिनिमिस ट्रीटमेंट' के तहत छूट मिलती थी। मेक्सिको के इस कदम से उन सभी लोगों की परेशानी बढ़ गई है जो अमेरिका में अपने प्रियजनों को कुछ भेज रहे थे या छोटे-मोटे व्यापार के लिए सामान भेजते थे।
दूसरे देशों ने भी दिखाई नाराजगी
मेक्सिको अकेला देश नहीं है जिसने इस नियम के विरोध में कदम उठाया है। खबर है कि भारत, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान और न्यूजीलैंड जैसे कई बड़े देशों ने भी अमेरिका को डाक भेजना रोक दिया है। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) के अनुसार, कुल 25 सदस्य देशों ने अमेरिका को डाक शिपमेंट भेजना बंद कर दिया है। इस कदम से साफ़ है कि यह सिर्फ एक देश का मुद्दा नहीं, बल्कि एक वैश्विक समस्या बन गई है।
क्या है ट्रंप का 'डी मिनिमिस' नियम?
'डी मिनिमिस ट्रीटमेंट' एक ऐसा नियम था जिसके तहत अमेरिका में $800 से कम कीमत के किसी भी सामान को बिना किसी कस्टम शुल्क के प्रवेश मिल जाता था। यह नियम मुख्य रूप से छोटे कारोबारियों और आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक आदेश पर हस्ताक्षर कर इस छूट को समाप्त कर दिया है। इसके पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
उधर, मेक्सिकन सरकार ने कहा है कि वह अमेरिकी अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय डाक संगठनों के साथ लगातार बातचीत कर रही है। इसका मकसद जल्द से जल्द डाक सेवाओं को दोबारा शुरू करना है ताकि लोगों को और अधिक परेशानी न हो। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन भी इस मामले को सुलझाने में जुटा हुआ है। यूपीयू के महानिदेशक मसाहिको मेटोकी ने अमेरिकी विदेश मंत्री से मिलकर इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है।
जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक मेक्सिको से अमेरिका जाने वाले सभी पार्सल और डाक सेवाएं ठप रहेंगी। इससे लाखों लोगों के रोजमर्रा के जीवन और व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा।
US Customs Tax Impact | Mexico Stops US Mail | Global Postal Crisis | Tariff Rules Hit Small Biz