/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/jcMUahjjRUg969u0rJc6.jpg)
अमेरिका,वाईबीएन नेटवर्क।
बुधवार कि रात अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक यात्री विमान और हेलिकॉप्टर में टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद दोनों ही पोटोमैक नदी में गिर गए। विमान में 4 क्रू मेंबर समेत 64 लोग सवार थे। सीबीएस न्यूज के मुताबिक, अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं।
अमेरिका के फायर दीपस्टमेंट ने बताया कि ये हादसा रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुआ है, हादसे में यूएस एयरलाइंस के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए, सेना के अधिकारीओ ने बताया कि हादसे का सीकर हुए ही;लिकोप्टेर में 3 लोग सवार थे।
बचाव दल पोटोमैक नदी में विमान के मलबे के पास पहुंचा।
ऐसे हुआ हादसा
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार इस दुर्घटना की जांच की जा रही है। अभी तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, वाशिंगटन के पास स्थित हवाई अड्डे से विमानों के टेकऑफ़ और लैंडिंग को रोक दिया गया है।
My god this video is terrifying. This is a look at the plane crash just minutes ago at the Reagan National Airport. Plane apparently crashed into the Potomac River.
— P.T. Ward (@HTWardish) January 30, 2025
pic.twitter.com/2uYH4vw3Cy
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस दुर्घटना के बारे में ट्वीट किया है। वेंस ने कहा- "कृपया आज शाम रीगन एयरपोर्ट के पास हुई मध्य-हवाई टक्कर में शामिल लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं, लेकिन अभी के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करनी चाहिए।"
Please say a prayer for everyone involved in the mid-air collision near Reagan airport this evening. We're monitoring the situation, but for now let's hope for the best.
— JD Vance (@JDVance) January 30, 2025
व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा
एपी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विमान से टकराने वाला हेलिकॉप्टर वर्जीनिया के फोर्ट बेलवोइर में तैनात था। यह हादसा दुनिया के सबसे नियंत्रित और निगरानी वाले हवाई क्षेत्र में हुआ। जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां से व्हाइट हाउस महज 3 मील यानी करीब 4.8 किलोमीटर दूर है।