/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/irgc-2025-11-27-21-28-37.jpg)
सिडनी (Australia), वाईबीएन न्यूज। आतंकवाद दुनिया भर में फन उठा रहा है। ऑस्ट्रेलिया से बड़ी खबर सामने आई है।आतंकवाद के बढ़ते खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को आतंकवाद के राज्य प्रायोजक (State Sponsor of Terrorism) के रूप में सूचीबद्ध कर दिया। इस कदम का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय पर हमलों की साजिश रचने वाले IRGC के खतरनाक नेटवर्क को निशाना बनाना है।
जानें ऑस्ट्रेलिया ने क्यों लिया सख्त फैसला
ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एवं खुफिया संगठन (ASIO) की रिपोर्ट के अनुसार IRGC ने ऑस्ट्रेलिया में दो बड़े हमलों की योजना बनाई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यह सख्त फैसला लिया है। सरकार ने इन प्रयासों को ‘‘कायरतापूर्ण’’ और ऑस्ट्रेलिया के बहुसांस्कृतिक समाज में फूट डालने की कोशिश करार दिया है। यह कदम हाल ही में संसद द्वारा पारित ‘‘आतंकवाद के राज्य प्रायोजक अधिनियम 2025’’ के तहत लिया गया पहला निर्णय है। IRGC इस नए कानून के तहत सूचीबद्ध होने वाला पहला संगठन बन गया है।
गृह मंत्री बोले- घृणित कार्रवाइयों का सीधा जवाब
गृह मंत्री टोनी बर्क ने कहा कि यह सूचीबद्धता ईरानी शासन की घृणित कार्रवाइयों का सीधा जवाब है और इससे पुलिस व खुफिया एजेंसियों को चरमपंथी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए और व्यापक अधिकार मिलेंगे। विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि IRGC की ऑस्ट्रेलिया में भूमिका विदेशी राष्ट्र द्वारा की गई अभूतपूर्व और खतरनाक आक्रामकता है, और हमारे देश में इसके लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने इसे ईरान के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई बताया।
सरकार आतंकवाद के खिलाफ तेजी से कदम उठा रही
अटॉर्नी जनरल मिशेल रॉलैंड ने कहा कि सरकार ने तेजी से कदम उठाए हैं ताकि आतंकवाद-रोधी कानून पूरी तरह प्रभावी रहें। नए कानून के तहत अब किसी भी ‘‘आतंकवाद के राज्य प्रायोजक’’ संगठन की गतिविधियां ऑस्ट्रेलिया में आपराधिक अपराध मानी जाएंगी। यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा रणनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है और वैश्विक स्तर पर ईरान के चरमपंथी नेटवर्क पर दबाव बढ़ाने का संकेत माना जा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)