/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/balen-shah-2025-09-11-09-45-59.jpg)
बालेन शाह की Gen-Z से की अपील, जानें अब क्या होगा नेपाल में? | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने अपने हालिया ट्वीट में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपने का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव उस 'जेन-ज़ी क्रांति' के बीच आया है, जिसमें युवा सड़कों पर उतरकर व्यवस्था परिवर्तन की मांग कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बालेन शाह ने युवाओं की एकजुटता की सराहना की है और राजनीतिक स्थिरता के लिए संसद भंग करने की अपील की है।
'जेन-ज़ी' यानी Gen-Z की नई पीढ़ी ने देश के भविष्य की बागडोर अपने हाथ में लेने का मन बना लिया है। सोशल मीडिया से शुरू हुई यह क्रांति अब सड़कों पर उतरकर एक नए बदलाव की आहट दे रही है। इसी बीच, काठमांडू के लोकप्रिय मेयर बालेन शाह ने इस आंदोलन का समर्थन करते हुए एक ऐसा प्रस्ताव रखा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है।
नेपाल | काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ट्वीट किया, "प्रिय जेन-ज़ी और सभी नेपालियों से मेरा अनुरोध है: देश इस समय एक अभूतपूर्व स्थिति से गुज़र रहा है। आप अब एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कृपया इस समय घबराएं नहीं; धैर्य रखें। अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो… pic.twitter.com/WRKStZSs4R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2025
पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को कमान?
अपने ट्वीट में, बालेन शाह ने युवाओं से धैर्य रखने की अपील की है और कहा है कि देश अब एक सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस समय देश को एक अंतरिम सरकार की जरूरत है, जिसका काम नए चुनाव कराना हो। इस अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम प्रस्तावित किया है।
संसद भंग करने की मांग: क्या होगा आगे?
बालेन शाह ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि 'जेन-ज़ी' द्वारा लाई गई ऐतिहासिक क्रांति की रक्षा के लिए, तुरंत अंतरिम सरकार का गठन किया जाए और संसद को भंग कर दिया जाए। उनका मानना है कि यह कदम नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता को खत्म करने और एक स्थायी, जनादेश-प्राप्त सरकार बनाने के लिए जरूरी है।
बालेन शाह का यह ट्वीट एक ऐसे समय में आया है जब युवा नेतृत्व की कमी महसूस की जा रही है और लोग बदलाव के लिए बेचैन हैं। युवाओं को बालेन शाह का संदेश बालेन शाह ने उन युवाओं को भी संदेश दिया है जो इस समय नेतृत्व संभालने की जल्दबाजी में हैं।
उन्होंने कहा, "देश को आपके जुनून, आपकी सोच और आपकी ईमानदारी की स्थायी रूप से ज़रूरत है, अस्थायी रूप से नहीं।" उन्होंने साफ किया कि चुनाव होंगे और सही समय पर नेतृत्व संभालने का मौका मिलेगा।
फिलहाल, एक बात तो साफ है — नेपाल की युवा पीढ़ी अब केवल दर्शक नहीं है, बल्कि देश के भविष्य का फैसला करने वाली एक ताकत बन चुकी है। बालेन शाह ने उनकी आवाज को एक नया मंच दिया है, जो आने वाले दिनों में और भी मजबूत हो सकती है।
Nepal Gen Z Protests | Balen Shah | Sushila Karki | Nepal Political Crisis