Advertisment

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन Hijack की, आर्मी पुलिस व ATF अधिकारियों समेत 450 यात्रियों को बनाया बंधक

पाकिस्तान के बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलन क्षेत्र में ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है। उसमें सवार 450 यात्रियों को बंधक बनाया गया है। अलगाववादी संगठन ने धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई तो वह ट्रेन में सवार यात्रियों को मार डालेंगें।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
Hijack

AI Imege

इस्‍लामाबाद, वाईबीएन नेटवर्क।
Pakistan Jaafar Express Train Hijack : पाकिस्तान के बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बोलन क्षेत्र में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है। उसमें सवार 450 यात्रियों को बंधक बनाया गया है। अलगाववादी संगठन ने धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई तो वह ट्रेन में सवार यात्रियों को मार डालेंगें। इस घटना में अब तक छह पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में 450 से ज्यादा यात्री सवार थे।

ट्रेन में सवार सैन्य और खुफिया एजेंसी के कर्मी

बताया गया है कि ट्रेन में सवार बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एक्टिव ड्यूटी कर्मी शामिल हैं, जो छुट्टियों पर पंजाब जा रहे थे। बीएलए ने चेतावनी दी है कि यदि इन सैनिकों ने किसी प्रकार की कार्रवाई की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

महिलाओं और बच्चों को किया गया रिहा

ऑपरेशन के दौरान बीएलए ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीएलए की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड इस मिशन का नेतृत्व कर रही है जिसमें फतेह स्क्वाड, एसटीओएस और खुफिया शाखा जिराब शामिल है।

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी

जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान रेलवे द्वारा संचालित एक पैसेंजर ट्रेन है जो क्वेटा और पेशावर के बीच चलती है। यह ट्रेन रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन के हिस्से से होते हुए 1632 किलोमीटर की दूरी तय करती है जिसमें लगभग 34 घंटे का समय लगता है।
Advertisment

बलूच समूहों का नया हमला और पाकिस्तान में स्थिति

कुछ दिनों पहले बलूच समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ नए हमलों का ऐलान किया था। बलूच प्रतिरोध समूह ने हाल ही में सिंधी अलगाववादी समूहों के साथ युद्धाभ्यास भी किया है। बलूच राजी अजाओई संगर (BRAS) ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर निर्णायक युद्ध रणनीति का ऐलान किया था। BRAS के गठन से पाकिस्तान में चीन द्वारा संचालित CPEC प्रोजेक्ट्स को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। बलूच राजी आजोई संगर (BRAS) की बैठक में बलूच लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स और सिंधी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन सिंधु देश रिवोल्यूशनरी आर्मी के प्रतिनिधि शामिल थे। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि BRAS जल्द ही बलूच राष्ट्रीय सेना का रूप ले लेगी, जिससे बलूच राष्ट्रीय आंदोलन को एक निर्णायक मोड़ पर पहुंचाया जाएगा।
Advertisment
Advertisment